पैसा दोगुना करने के नाम पर एक लाख रुपए ठगे
पटना। पैसा दोगुना करने के नाम पर एक लाख दस हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। जक्कनपुर की महिला ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसे बैंक में पैसा जमा करना था, लेकिन उसके पास खाता नहीं था। आरोपित से उसने बैंक खाता खुलवाने का आग्रह किया। इस पर आरोपित ने कहा कि इंश्योरेंस कंपनी से उसकी बात हुई है, पांच साल में पैसा दोगुना हो जाएगा। झांसे में आकर उसने पैसे दे दिए। महिला का कहना है कि जमा किए गए पैसे का उसे बिल नहीं मिला। इस पर उसे शक हुआ। जब उसने आरोपित से बिल मांगा, तो उसने इनकार कर दिया। बहाना बनाने लगा। कभी खुद को दिल्ली तो कभी ससुराल में बताता। पीडित का कहना है कि अगर पैसे जमा नहीं किए तो उसका पैसा वापस मिलना चाहिए।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed