नौवीं के सभी छात्र-छात्राओं को मिलेगी साइकिल
पटना. राज्य सरकार ने साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति समेत तमाम प्रोत्साहन योजनाओं में बच्चों की हाजिरी की शर्त खत्म कर दी है। अब दाखिले के आधार पर सरकारी स्कूल के बच्चों को इन योजनाओं का लाभ मिलेगा। उपस्थिति की छूट की नई व्यवस्था का लाभ सरकारी, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त और स्थापना की स्वीकृति वाले स्कूलों के छात्रों को भी मिलेगा। इससे 1 करोड़ 38 लाख छात्रों को फायदा होगा। इसके लिए 11 से 18 जुलाई तक राज्य के सभी प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक स्कूलों में कैम्प लगाए जाएंगे। इन कैम्पों में साइकिल, पोशाक, नैपकिन की राशि समेत छात्रवृत्ति का भुगतान चेक से किया जाएगा। बच्चों को हाथोंहाथ चेक दिए जाएंगे। याद रहे कि तीन साल पहले साइकिल योजना में गलत लाभ लेने की शिकायत सामने आने के बाद राज्य सरकार ने इस योजना में हाजिरी की शर्त लगाई थी। शिकायत थी कि सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने के बाद बड़ी संख्या में ऐसे बच्चे भी हैं जो कान्वेंट स्कूलों में पढ़ाई करते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ ले लेते हैं। इसके अलावा बच्चों के स्कूल छोड़ने और नियमित कक्षा में नहीं आने की शिकायतें भी आ रही थीं। गड़बडि़यों को रोकने और बच्चों की स्कूल में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए राज्य सरकार ने 75 फीसदी हाजिरी की शर्त लगाई थी। हालांकि इसका बच्चे और अभिभावक दोनों विरोध कर रहे थे। इन योजनाओं की राशि वितरण के समय राज्य के अनेक स्थानों पर हंगामे भी हुए। संभवत: बच्चों और अभिभावकों की मांग के दबाव में सरकार ने हाजिरी की शर्त अब खत्म कर दी है। 22 जून तक नामांकित सभी बच्चों को वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए सभी प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
15 से 22 जून तक चलेगा दाखिला अभियान
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन की अध्यक्षता में शनिवार को हुई बैठक में यह तय किया गया कि तमाम प्रोत्साहन योजनाओं की राशि का वितरण करने के लिए 11 से 18 जुलाई तक राज्यभर के सभी स्कूलों में कैम्प लगाए जाएंगे। साथ ही यह भी तय किया गया कि 15 से 22 जून तक राज्य के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में बच्चों के दाखिले के लिए शिक्षा विभाग विशेष अभियान चलाएगा। 22 जून को कटऑफ डेट मानकर स्कूलों में दाखिल सभी बच्चों की सूची शिक्षा विभाग को जिला शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा भेज दी जाएगी। इसकी के आधार पर राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए 27 जून को तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई गई है।
शिविरों में नैपकिन की राशि भी बंटेगी
शिक्षा विभाग ने इन शिविरों में किशोर स्कूली बच्चियों को नैपकिन की राशि 150 रुपए प्रति छात्रा की दर से बांटने का आदेश दिया है। पहली बार यह राशि छात्राओं को मिलेगी।
सवर्ण गरीब छात्रों को भी छात्रवृत्ति
राज्य सरकार ने पिछले माह सवर्ण आयोग की अनुशंसा पर सवर्ण गरीब छात्रों को भी छात्रवृत्ति देने का फैसला लिया था। इसके लिए राशि भी जारी कर दी गई थी। 11 जुलाई से लगने वाले कैम्पों में सवर्ण गरीब छात्रों को भी छात्रवृत्ति का चेक बांटा जाएगा। यह वैसे बच्चों को दिया जाएगा जिनके अभिभावक की वार्षिक आमदनी डेढ़ लाख रुपए से कम होगी।
स्कूलों में दाखिल छात्र
कक्षा 1 से 8 वीं तक: करीब 2 करोड़
कक्षा 9 से 12वीं तक: करीब 37 लाख from livehindustan.com
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed