भाजपा-संघ के सीने में बैठ गया है हार का खौफ

laloo prasad yadavपटना। जनता परिवार के विलय, उससे संबंधित मुद्दों तथा इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा नेताओं की टिप्पणी पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज कहा कि गठबंधन की सबसे ज्यादा चिंता और बेचैनी भाजपा, आरएसएस और भाजपा समर्थित कुछ मीडिया घरानों को है। चुनाव से पहले ही हार का खौफ इनके सीने में बैठ गया है। लालू ने आज ट्वीट कर कहा, ‘‘गठबंधन की सबसे ज्यादा चिंता व बेचैनी भाजपा, आरएसएस और भाजपा समर्थित कुछ मीडिया घरानों को है। चुनाव से पहले ही हार का खौफ इनके सीने में बैठ गया है’। लालू ने कल अररिया में कहा था कि सीटों का गठबंधन समय रहते हो जाएगा। आज राज्य की जनता की मांग है कि राजद, जदयू और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लडेÞ और इस गठबंधन में राकांपा भी साथ दे ताकि संप्रदायिक शक्तियों को राज्य से अलग रखा जाए।    पूर्व कें्रदीय राज्य मंत्री तसलीमुद्दीन के पौत्री की शादी में शामिल होने के लिए कल अररिया गए लालू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि गठबंधन के बिना हम फिरकापरस्त ताकतों को रोक नहीं सकते। राज्य में अगर शांति का माहौल कायम रखना है तो हमें हर हाल में आरएसएस निर्मित राजग को सत्ता से दूर रखना होगा। उल्लेखनीय है कि लालू ने गत चार जून को ट्वीट कर भाजपा को अपना सबसे बडा दुश्मन बताते हुए कहा था कि उसे हराने के लिए वह कोई भी त्याग कर सकते हैं।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com