मोटरसाइकिल के लिए मार डाला, लाश चंवर में फेंक दिया
बिहार कथा.
एकमा/छपरा। एकमा नगर पंचायत के वार्ड नंबर-7 स्थित मठनपुरा गांव में दहेज में मोटरसाइकिल व सोने का चैन नहीं मिलने पर नवविवाहिता को जलाकर गांव के हेगंरा चंवर में साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से उसे गाड़ दिया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री चरण राम ने बताया कि मृतका की मां माझी थाना क्षेत्र के नचाप गांव निवासी शत्रुध्न राम की पत्नी कमली देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराकर अपने दामाद व सास सुसर को नामजद अभियुक्त बनाया है। जिसमें दशार्या हैं कि अपनी पुत्री की शादी हिन्दु रीति रिवाज के साथ दान दहेज देकर मठनपुरा गांव के मोगल राम के पुत्र धर्मेन्द्र राम से 7 जून 2014 में शादी की थी। शादी के महज कुछ दिन बाद मेरी पुत्री दलावती देवी से पति समेत सास ससुर दहेज में मोटरसाइकिल व सोने का चैन ससुराल वालों द्वारा मांगे जाने लगा। इसकी जानकारी मेरी पुत्री द्वारा हम लोगों को मिली तब मृतका के पिता शत्रुध्न राम ने कहा कि हम अभी देने में असमर्थ हूं, बाद में सारे मांगे पूरी कर देगें। लेकिन ससुराल वालों ने इंतजार नहीं किया और मेरी पुत्री को 31 मई को उसे जलाकर हत्या कर दी। इसकी जानकारी हम लोगों को मठनपुरा गांव के प्रदेशी राम द्वारा फोन पर मिला सूचना मिली की तुम्हारी पुत्री को जलाकर हत्या कर दी गई है। सूचना पा कर हम लोग मठनपुरा अपनी पुत्री के घर पहुंचा तो देखा कि घर के दरवाजे पर ताला लटका हुआ है। आस पास के लोगों से पूछा गया तो वे कुछ नहीं बताए। काफी खोज बीन के पता नहीं चलने के बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शव को चंवर से निकाल कर थाने लाई जहां एसडीपीओ राज कुमार कर्ण ने शव को देखा और मृतका के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली और कहा कि जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed