चार अरब से भी ज्यादा रुपए में बनेगा पटना में बापू टावर
पटना की शान बनेगा बापू टावर, इसी साल पूरा होगा निर्माण,
माेइनुल हक स्टेडियम के पास बनेगी साइंस सिटी
पटना : आने वाले दिनों में ऐतिहासिक शहर पटना की शान में बापू टावर और एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी चार चांद लगाएंगे। सिर्फ इन दो योजनाओं पर सरकार 481.98 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इन दोनों योजनाओं को इस वर्ष के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है।
भवन निर्माण विभाग का बजट एक नजर में
कुल बजट – 5321.41 करोड़ रुपये
स्कीम के लिए – 4442.58 करोड़
स्थापना के लिए – 878.82 करोड़
बहुमंजिला इमारत होगी बापू टावर
बापू टावर एक बहुमंजिला इमारत होगी जो राष्ट्रपति महात्मा गांधी को समर्पित होगी। इस टावर के निर्माण के लिए सरकार ने 84.49 करोड़ रुपये का प्रबंध किया है। वहीं दूसरी ओर देश के राष्ट्रपति रहे एपीजे अब्दुल कलाम की स्मृति में राजेंद नगर स्थित मोइनुलहक स्टेडियम के निकट साइंस सिटी का निर्माण कार्य सरकार करा रही है जिस पर कुल 397 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन दो योजनाओं के साथ ही सरकार ने बजट में एलान किया है कि फुलवारीशरीफ में परिवहन विभाग का वर्कशॉप एवं अन्य भवनों का निर्माण शुरू कर दिया गया है। 250 करोड़ रुपये की लागत से बिहटा में बिहार में विकास प्रबंधन संस्थान का निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।
राजगीर में खेल मैदान और बोधगया में सांस्कृतिक केंद्र
राजधानी की इन योजनाओं के साथ ही सरकार 633 करोड़ रुपये की लागत से राजगीर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सह खेल अकादमी का निर्माण भी करा रही है। 145 करोड़ रुपये की लागत से बोध गया में महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र भी बनाया जाएगा। इसके अलावा वैशाली में भगवान बुद्ध की स्मृति में बौद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निर्माण भी सरकार करा रही है। जिस पर तकरीबन 301.400 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed