लक्ष्मीपुर के आतंक का शरणस्थली बना सिकन्दरा पुलिस अंचल क्षेत्र
धर्मवीर कुमार.सिकन्दरा(जमुई):सिकंदरा पुलिस अंचल क्षेत्र में बेतहाशा हो रही अपराधिक घटनाओं का राज क्या है |इसे पुलिस भी नहीं समझ पा रही है |15 फरबरी को सिकंदरा पुलिस अंचल क्षेत्र के अलीगंज बाजार स्थित पेट्रोल पम्प मालिक के अपराधियों द्वारा पैसे लुटकर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर देना पुलिस को इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करना होगा |पुलिस भलें हीं अंधेरे में तीर मार रही हो लेकिन हकीकत कुछ और हीं बयां करती है | यदि सूत्रों की मानें तो हाल के दिनों में इस पुलिस अंचल क्षेत्र में नए चेहरों वाले अपराधियों की संगठित जमात ने यहाँ के कतिपय अपराधियों की मदद से अपने नेटवर्क स्थापित कर ली है |सूत्र बतातें हैं कि लक्ष्मीपुर का आतंक माने जाने वाला ईनामी अपराधी टनटन मिश्रा और उसके गिरोह ने कुख्यात अपराधी नेपाली यादव गिरोह में शामिल होकर इस क्षेत्र को अपनी शरणस्थली बनाते हुए ऐसी घटित घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम दे रहा है |उल्लेखनीय है कि टनटन मिश्रा सड़क लूट की घटना और अपहरण की घटना को अंजाम देने में मास्टर माइंड माना जाता है |विश्वश्त सूत्रों के मुताबिक़ पिछले दिनों लेनिन नगर जंगल के कैलाश डैम के समीप टनटन मिश्रा अपने गिरोहों के साथ स्नान करते हुए देखा गया है |जहाँ अपराधी हथियारों से लैश नजर आये |गौरतलब हो कि कोर्ट हाजत से फ़रार कुख्यात अपराधी रमेश हेम्ब्रम की गिरफ्तारी के उपरांत टनटन मिश्रा ने अपने गिरोह समेत लक्ष्मीपुर जंगल को छोड़कर सिकंदरा पुलिस अंचल क्षेत्र सहित खैरा एवं कौआकोल (नवादा)के इलाके में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं |जेल से फरार इनामी व कुख्यात अपराधी नेपाली यादव के साथ हो जाने से इस क्षेत्र में दहशत का माहौल आमजनो में देखा जा रहा है |बहरहाल अपराधिक घटनाओं पर गौर करें तो पुलिस के मुखबिरी करने वाले ही पुलिस को दिगभ्रमित कर अपराधियों इसकी जानकारी देकर उसे अपने ठिकाने से हट जाने की सलाह देते है |दबी जुबान से नाम नहीं छापने के शर्त पर एक गुप्त चौकीदार ने बताया कि पुलिस के मुखबिरी करने वाले ही अपराधियों को पनाह देते है |हाल के दिनों में सड़क लूटपाट की घटना में दर्जनों वाहनों को लुटेरो ने लाखो रूपये की संपत्ति लूटते हुए यात्रियों को अपना शिकार बनाया |जिसके दौरान सिकंदरा थाना क्षेत्र के रान्हन गाँव के समीप बेख़ौफ़ लुटेरो ने खैरा प्रखंड के बीडीओ स्नेहिल आनंद को भी नहीं बख्शा और उनके लैपटॉप ,8हजार नगद व सरकारी मोबाइल सहित उनके वाहनो को अगवा कर लिया था | पुलिस इन तमाम घटनाओं में अपराधियों के समक्ष बौनी बनकर रह गयी है |
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed