जैसे जैसे बीजेपी मजबूत होती गई किसान राजनीति खत्म होती गई जानिए कैसे ?

बीजेपी का उभार और जाट राजनीति का पतन

दिलीप मंडल

1990 तक उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में जाट किसान राजनीति का बोलबाला था। पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान के क़द्दावर जाट किसान नेताओं का राष्ट्रीय राजनीति में रुतबा था। एक समय में तीन राज्यों के मुख्यमंत्री जाट रहे। वे प्रधानमंत्री और डिप्टी प्रधानमंत्री बने। उन्होंने जिसे चाहा प्रधानमंत्री बनाया।

चरण सिंह और देवीलाल पूरे देश के किसानों के नेता थे। एमएसपी और गन्ने के न्यूनतम सरकारी मूल्य से इलाक़े में अमीरी आई। यहाँ का उगाया हुआ अनाज पूरे देश ने खाया।

फिर बीजेपी का उभार होता है। धर्म के आधार पर नफ़रत बढ़ती है। राममंदिर आंदोलन में हिंसा बढ़ने के साथ जाट नेताओं ने मुस्लिम समर्थन खो दिया। जाट नेता अपना चुनाव हारने लगे।

हिंदू, मुसलमान और सिख तीनों धर्मों में जाट होते हैं। वे बिखर गए।

जाटों का एक हिस्सा बीजेपी में गया लेकिन वहाँ कोई नेता नहीं उभर पाया। जैसे जैसे बीजेपी बढ़ती गई, जाट किसानों की राजनीति सिमटती चली गई। बीजेपी ने जाटों के ख़िलाफ़ ऐसा सामाजिक समीकरण बनाया कि हरियाणा में भी अगला जाट मुख्यमंत्री कब बनेगा, कहना मुश्किल है।

आज राष्ट्रीय राजनीति में कोई दिग्गज जाट नेता नहीं बचा। नए क़ानूनों के बाद अगर एमएसपी और फसलों की सरकारी खरीद ख़त्म होती है तो राजनीतिक सत्ता गँवा चुके जाट, अपनी आर्थिक ताक़त भी खो देंगे।

फिर भी कुछ जाट खुश हैं कि बीजेपी ने उनका लाख बुरा किया, लेकिन मुसलमानों को तो टाइट करके रखा है!






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com