भाई के परिवार पर छोटे भाई ने फेंका तेजाब

dhamsain village alinagar biharदरभंगा। अलीनगर प्रखंड के धमसाईन गांव में बुधवार देर रात मामूली विवाद के बाद संतोष साहु ने अपने बड़े भाई के पूरे परिवार पर सोए में तेजाब उड़ेल दिया। घायलों की चीख पुकार सुनकर गांव के लोग पहुंचे। फिर संतोष के भाई भुटाय साहु (35), भाभी सोनी देवी (33), भतीजा प्रिंस (5) और नीतीश (11 माह) को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉंक्टर ने चारों को डीएमसीएच रेफर कर दिया। डीएमसीएच से भी डॉंक्टरों ने सोनी देवी और नीतीश को पीएमसीएच रेफर कर दिया है। घटना के बाद से संतोष घर छोड़कर फरार है। शाम तक मामले की एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी थी। इस संबंध में पूछने पर अलीनगर ओपी प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि पीडित लोगों के परिवार का कोई व्यक्ति गांव में नहीं है। इसीलिए अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी है। बावजूद इसके हमलावर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। डीएमसीएच सूत्रों ने बताया जाता है कि सोनी देवी के शरीर पर 50 प्रतिशत व नीतीश के शरीर पर 35 प्रतिशत झुलस गया है। वहीं भुटाई साहु को 12 प्रतिशत व प्रिंस को 15 प्रतिशत जख्म है। भुटाय साह व प्रिंस का हाथ व पेट झुलस गया, जबकि सोनी देवी व नीतीश का चेहरा, हाथ व पेट पर गहरे जख्म हैं।
जानकारी के अनुसार चार भाइयों में भुटाय साहु सबसे बड़ा, जबकि संतोष सबसे छोटा है। चार-पांच दिनों पहले घर के आंगन में मिट्टी भरने को लेकर दोनों भाईयों के बीच विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर बुधवार को भी दोनों के बीच एक बार फिर झड़प हुई। घर के लोगों ने उन्हें आमने-सामने बैठाकर सुलह करा दिया। इस घटना के बाद भुटाय का परिवार रात को खाना खाने के बाद बाहर बरामदे पर सो गया। रात लगभग सवा ग्यारह बजे उनलोगों पर तेजाब फेंका गया। आसपास के लोगों ने बताया कि उनलोगों ने संतोष को वहां से भागते हुए देखा। लेकिन जिस बर्तन में तेजाब लाया गया था वह बरामद नहीं हो सका। ग्रामीणों ने बताया कि संतोष नशा भी करता था। परिवार के लोग उसकी करतूतों से तंग आ चुके थे।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com