कबाड़ बन गए स्कूल के प्रयोगशालाओं के उपकरण

bhagalpur marwadi high schoolमृत्युंजय.भागलपुर।   जिला स्कूल: शहर के सबसे नामी हाईस्कूल है जिला स्कूल। यहां से इंटर विज्ञान में 28 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है। 95 छात्रों ने यहां से परीक्षा दी थी। अभी प्लस टू में 65 छात्र विज्ञान की पढ़ाई कर रहे हैं। स्कूल में विज्ञान पढ़ाने के लिए तीन शिक्षक हैं। दो बॉयोलाजी और एक केमेस्ट्री एक शिक्षक गणित पढ़ाने के लिए है। भौतिकी पढ़ाने के लिए कोई शिक्षक मौजूद नहीं है। बताया गया कि माध्यमिक स्कूल में भर्ती एमएससी पास शिक्षक प्लस टू में फिजिक्स पढ़ाते हैं। स्कूल के दूसरे हिस्से में विज्ञान भवन में प्रैक्टिकल में कमरे बने हुए हैं। प्रयोगशाला की हालत दयनीय है। कमरे में पांच-छह बड़े टेबल लगे हैं जो कई दिनों से साफ नहीं किए गए हैं। एक पर कुछ एक-दो परखनलियां रखीं थीं। यहां भी परखनलियां बेकार हो चुकी थीं। कहीं से नहीं लग रहा था कि इससे किसी भी तरह का प्रयोग किया जाता है।
हालांकि स्कूल के प्राचार्य चमकलाल यादव ने दावा किया कि छात्रों का प्रैक्टिकल होता है। बीते 27 अप्रैल को ही प्रयोगशाला के नए सामान खरीदे गए हैं। स्कूल दो महीने से बंद है इसलिए कमरे में धूल भर गई है।
मारवाड़ी पाठशाला: इस स्कूल से 40 छात्रों ने इंटर विज्ञान की परीक्षा प्रथम श्रेणी से  पास की है। अभी करीब 100 छात्र प्लस टू में पढ़ रहे हैं। विज्ञान के 6 शिक्षक हैं। स्कूल के पिछले हिस्से में विज्ञान की प्रयोगशाला है। वहां पहुंचते यह अहसास हो जाता है कि छात्र यहां पैर भी नहीं रखते होंगे। प्रयोगशाला भवन का बरामदा गंदगी से अटा है। अंदर कमरे की भी वही स्थिति है। प्रयोगशाला की खिड़की खुली हुई थी। भौतिकी की प्रयोगशाला पूरी तरह गर्द से भरी हुई थी। एक टेबल पर प्रयोग करने वाली कुछ पुरानी परखनली रखी हुई थी। देखने से लग रहा था उसमें प्रयोग हुए लंबा अरसा बीत गया है। ऐसा ही हाल रसायन प्रयोगशाला का भी था। कमरे में बहुत सारे खाली टेबल थे जिसमें एक पर कुछ परखनलियां थीं। वह भी धूल फांक रहीं थीं। स्कूल के प्राचार्य राधेश्याम राय ने बताया कि प्रयोगशाला में गैस, केमिकल और पानी जैसे बुनियादी सामान नहीं हैं। राशि का अभाव होने के कारण यह सामान नहीं खरीदे गए। इस बारे में प्रबंध समिति की बैठक हो गई है। लैब के सामानों की खरीद के लिए पैसे की स्वीकृति मिल गई है। from livehindustan.com






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com