क्या सच में सीबीआई में जा रहे हैं आईपीएस विनय तिवारी, इनके बारे में और भी कुछ जानिए

जानिए कौन हैं बिहार के आईपीएस विनय कुमार तिवारी जिन्‍हें मुंबई पुलिस ने किया था क्‍वारंटीन

संवाददाता.पटना.
बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी, जो कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच करने के लिए बिहार पुलिस की ओर से मुंबई गए थे और जिन्हें बृहन मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने क्वारंटाइन कर दिया था, दो दिन पहले यह न्यूज आई थी कि उन्हें सीबीआई में डेपुटेशन लेकिन है. लेकिन हकीकत यह है कि अभी ऐसा कुछ हुआ नहीं है. यह न्यूज इसलिए सुर्खियों में आई क्योंकि एक पत्रकार मीना देश नारायण ने आईपीएस विनय तिवारी को लेकर एक ट्वीट कर यह  अंदेसा जताया था कि विनय तिवारी के सीबीआई में लिये जाने की संभावना है. इसी से लेकर यह खबर वायरल हो गई है. हो सकता है कि गृहमंत्रालय विनय तिवारी को सीबीआई में लेने का विचार कर रहा है, इसकी पुष्टि कुछ दिन बाद हो जाए या नहीं भी हो सकता है. लेकिन सोशल मीडिया में यह न्यूज जरूर चल रही है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस पर विचार कर रहे हैं. इंटरनेट पर इसे लेकर चर्चा का दौर शुरू हो गया है। सोशल मीडिया में लोगों ने इस पर यकीन करना शुरू कर दिया है. वहीं Vinay Tiwari IPS ने फेसबुक से यह पोस्ट की गई है — कुछ खबरें कल से प्रसारित हो रहीं हैं। वो पूर्णतः गलत, भ्रामक और अफवाह हैं। उस पेज का लिंक यह है : ‘— https://www.facebook.com/vinaytiwariipsofficial/
ज्ञात हो कि सुशांत सिंह की संदिग्ध स्थिति में मौत को लेकर पटना से मुंबई जांच करने गए आईपीएस विनय कुमार तिवारी वापस लौट आए हैं. हालांकि विनय को मुंबई में क्वारंटीन कर दिया गया था. फिलहाल वह पटना में है. विनय एक आईपीएस अधिकारी हैं. सिटी एसपी सेंट्रल पटना विनय तिवारी की गिनती बिहार के तेजतर्रार आईपीएस अफसर में की जाती है. अपनी ईमानदारी और सिद्धांत के लिए जाने जाते हैं. यूपी के ललितपुर जिला के भैलवारा गांव के निवासी हैं. बीएचयू से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की। वर्ष 2015 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस हैं. दो वर्ष की ट्रेनिंग के बाद विनय तिवारी को बेगूसराय और गोपालगंज में तैनाती मिली. इन दोनों जिलों में इन्होंने कई लंबित केसों को सुलझाया.
पटना के काबिल अफसरों में गिनती
बेगूसराय में रहते हुए शराबबंदी और गो तस्करी पर रोकथाम जैसे कार्यों को बखूबी अंजाम दिया. वर्तमान में विनय तिवारी पटना सिटी एसपी सेंट्रल हैं। विनय तिवारी अपनी कार्यकुशलता व प्रतिभा के बल पर बिहार के अच्छे पुलिस अधिकारियों में अपना स्थान बनाए हुए हैं. उकृष्ट सेवा पदक से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों सम्मानित हुए. विनय तिवारी की काबलियत को देखते हुए डीजीपी ने अभिनेता सुशांत सिंह मौत मामले की जांच के लिए मुंबई भेजा.

इस मामले में चर्चित रहे
-जनवरी 2020 में पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी से किडनैप स्टूडेंट को 48 घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया।

-29 जनवरी 2020 को पटना के टीपीएस कॉलेज के प्रोफेसर शिव नारायण राम की हत्या हुई थी। इस मामले का भी खुलासा करते हुए प्रोफसर के भाई समेत कई अपराधियों को गिरफ्तार किया था।

-पाटलिपुत्र थाना के मुंशी अरविंद पांडेय शराब के नशे में फरियाद लेकर आई एक महिला से बदतमीजी करने की शिकायत मिली थी। सिटी एसपी विनय तिवारी ने तड़के तीन बजे थाने पहुंचकर नशे में धुत मुंशी को पकड़ा।

मुंबई जांच में क्या मिला
बीते शुक्रवार देर रात पटना लौटने पर, विनय तिवारी, जो यहाँ एसपी सिटी (पूर्व) के पद पर तैनात हैं, ने अपनी टीम द्वारा की गई जाँच के निष्कर्षों पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि ऐसा करना “अनुचित” होगा। तिवारी ने यहां हवाई अड्डे पर अपने आगमन पर संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने अपने आधिकारिक दौरे के बारे में मुंबई में अपने समकक्षों को विधिवत सूचित किया था। मैंने आवास की मांग की थी और एक वाहन की माँग की थी। चूँकि मेरी यात्रा और इसका उद्देश्य अच्छी तरह से ज्ञात था, मीडिया के लोगों ने हवाई अड्डे पर ही अपने सवालों के साथ मुझसे संपर्क किया।’

जबरदस्ती क्वारंटीन करने का लगाया आरोप
आईपीएस अधिकारी, जो शुक्रवार को क्वारंटीन से रिहा हुए थे उन्होंने निराशा के साथ टिप्पणी की कि उनके दौरे के बारे में सूचना के बावजूद मुझे लेने के लिए कोई भी हवाईअड्डा नहीं आया. तिवारी ने बताया, ‘फिर भी, मैंने एक गेस्ट हाउस में जाँच की और फिर अपनी टीम के सदस्यों से मिलने गया, जो 27 जुलाई से शहर में थे, और जाँच का जायजा ले रहे थे. रात लगभग 10 बजे मुझे बीएमसी अधिकारियों का फोन आया. इसके बाद उन्होंने मुझे क्वारंटीन कर दिया.’






Related News

  • मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
  • ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले का सामाजिक आंदोलन और उसका प्रभाव
  • ओह ! दलाई लामा ने ये क्या किया
  • भारत में होने लगा साइबरस्टॉकिंग से बच्चों का यौन शोषण
  • अफ्रीका से इस दुर्लभ बीमारी का ऑपरेशन कराने बिहार पहुंचा विदेशी मरीज, 75 प्रतिशत तक खर्च बचा
  • मोबाइल पर अवांछित कॉल और मैसेज से हो रही ठगी : संजय स्वदेश
  • Vuln!! Path it now!!
  • सीबीआई से ज्यादा चर्चा ईडी की क्यों ?
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com