बिहार के अशोक दास के नेतृत्व में अंबेडकरी पत्रकारिता के 100 साल का महाउत्सव
31 जनवरी को दिल्ली में कार्यक्रम
नई दिल्ली. 31 जनवरी 1920, ये वो तारीख है जब एक नए अध्याय की शुरुआत हुई थी। इस दिन डॉ. अंबेडकर ने मराठी भाषा में ‘मूकनायक’ नाम से पाक्षिक शुरू किया था। इसके सौ साल पूरा होने पर देश की राजधानी दिल्ली में एक भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन दिल्ली में 15 जनपथ स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में होगा। इसका आयोजन ‘दलित दस्तक’ द्वारा किया जा रहा है। दलित दस्तक मासिक पत्रिका और यूट्यूब चैनल है जो डॉ. अंबेडकर की पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए जून 2012 से प्रकाशित हो रही है। पत्रिका के संपादक अशोक दास हैं, जो भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) के पूर्व छात्र हैं। 2006 में पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी करने के बाद से उन्होंने 7 सालों तक मुख्यधारा की पत्रकारिता में काम किया फिर अंबेडकरी आंदोलन से जुड़ते हुए ‘दलित दस्तक’ का प्रकाशन-संपादन शुरू किया। अशोक मूल रूप से बिहार से हैं.
बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर के जीवन के कई पहलू हैं। उन्होंने संविधान निर्माण के साथ-साथ महिलाओं और श्रमिकों के जीवन की बेहतरी के लिये काफी काम किया। वो एक सक्षम अर्थशास्त्री भी थे। इसी तरह वो एक पत्रकार भी थे। उन्होंने अपने जीवन में चार समाचार पत्र प्रकाशित किया। उस दौर में जब दलितों को तमाम अधिकार से वंचित रखा गया था, यह एक महत्वपूर्ण काम था। इस कार्यक्रम में देश भर से बहुजन पत्रकारिता करने वाले संपादक शामिल होंगे। कार्यक्रम में अंबेडकरी विचारधारा की पत्रकारिता करने वाले 50 से 60 संपादक शामिल होंगे। कार्यक्रम में देश भर से लोग शामिल होंगे।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed