बिहार का शिक्षा विभाग, सस्पेंडेड मास्टर को हेडमास्टर की जिम्मेदारी

लखीसराय। चानन प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महेशपुर के सहायक शिक्षक विपिन कुमार वर्मा निलंबन के बावजूद प्राथमिक विद्यालय दुर्गा स्थान मटर स्थान संग्रामपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर कार्य कर रहे हैं। इसका खुलासा विपिन कुमार वर्मा द्वारा शिक्षा कार्यालय में नवंबर माह के शिक्षक अनुपस्थिति विवरणी देने के बाद हुआ।
बीडीओ मनोज कुमार ने कार्यालय के ज्ञापांक 1347 दिनांक पांच दिसंबर के माध्यम से डीएम लखीसराय को मामले की जानकारी दी है। बीडीओ ने बताया कि बीईओ ने विपिन कुमार वर्मा का प्रतिनियोजन रद करते हुए मूल विद्यालय महेशपुर में योगदान करने का निर्देश दिया था लेकिन विभागीय पदाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करते हुए विपिन कुमार वर्मा दूसरे विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर बने हुए हैं। बीडीओ ने बताया की पंचायत नियोजन इकाई मलिया के सचिव द्वारा वित्तीय अनियमितता एवं विभागीय पदाधिकारी के आदेश के उल्लंघन के मद्देनजर दिनांक 14 अक्टूबर को उन्हें निलंबित किया गया था। निलंबन अवधि तक विपिन कुमार वर्मा का मुख्यालय बीआरसी चानन निर्धारित किया गया था। उक्त शिक्षक निलंबन पत्र लेने से बार-बार इंकार करते आ रहे हैं।
उधर विपिन कुमार वर्मा ने बताया कि डीपीओ स्थापना रमेश पासवान के पत्र के आलोक में मैं प्राथमिक विद्यालय दुर्गा स्थान मटर स्थान संग्रामपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर कार्य कर रहा हूं। शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी का आदेश मानना उनका कर्तव्य है।
……






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com