सिवान : लापता वृद्ध के पांच रोज बाद मिलें शव

लापता वृद्ध के पांच रोज बाद मिलें शव

पुलिस ने शहर के बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप निर्माणाधीन मकान के टंकी से की शव को बरामद।

महाराजगंज।शहर से छः दिनो से लापता वृद्ध के शव को पुलिस ने शनिवार को शहर नया बाजार स्थित एक निर्माणाधीन मकान से बरामद की। लापता वृद्ध के शव मकान के टंकी से बरामद होने के बाद शहर में अफरा-तफरी मच गई.लोगों में घटना को लेकर अनेक तरह के चर्चाएं होने लगीं।कई लोग पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहें थें तो कोई सोची समझी साजिश बता रहें थे।गौरतलब है कि महाराजगंज शहर मुख्यालय के नया बाजार व थाना रोड निवासी 68 वर्षीय चंदेश्वर सिंह 25 नवंबर दिन सोमवार को शहर के एचडीएफसी बैंक में पैसा पांच हजार रुपये जमा कराने के लिए घर से निकले हुए थे.चंदेश्वर सिंह के कहें अनुसार उन्होंने बैंक पहुंच पैसा डिपॉजिट भी किया जिसका मैसेज उनके पुत्र प्रशांत कुमार की मोबाइल फोन पर आया था.लेकिन बैंक से पैसा जमा कर देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचें तो परिजनों ने उनकीं खोजबीन शुरू कर दी.लेकिन चंदेश्वर सिंह का कहीं अता पता नहीं मिल सका।परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद पिता के नहीं मिल पाने के बाद थक हारकर चंदेश्वर सिंह के पुत्र प्रशांत कुमार ने थाने में आवेदन देकर अपने पिताजी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस से खोजबीन करने की माँग की।हालांकि पुलिस ने थाना कांड संख्या 304/19 दर्ज कर लापता वृद्ध की खोजबीन शुरू कर दी थीं।परंतु 5 दिन गुजर जाने के बावजूद भी वृद्ध के खोजबीन में पुलिस के हाथ खाली रहे।इधर शनिवार की अहले सुबह शहर के नया बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप महादेव फार्मा के निर्माणाधीन मकान की टंकी से दुर्गंध आने पर मकान मालिक ने काम कर रहें मजदूरों से खोजबीन कराई।जहां मजदूरों ने शौचालय के टंकी में किसी शव होने की बात कहीं।वहीं शव की बात सुन मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मजदूरों के सहारे टंकी से शव को निकाला गया जहां परिजनों ने चंदेश्वर सिंह के रूप में शव कि पहचान की।उधर घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.वहीं महाराजगंज एसडीओपी हरीश शर्मा मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया।हालांकि चंदेश्वर सिंह की हत्या कैसे की गई. अभी तक प्रशासन कुछ भी कहने से बच रही है. हालांकि सबसे अहम बात यह है कि घटना के 5 दिन बीतने के बाद भी प्रशासन के हाथ खाली रहे और प्रशासन मामले की तहकीकात में ही जुटी रहीं।वहीं लोगों की माँग पर पहुंचे एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि चंदेश्वर सिंह की हत्या संदिग्ध है पुलिस हर पहलू से जांच पड़ताल कर रहीं हैं।मिलें शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा की मृत्यु किस प्रकार से हुई है हालांकि मुजफ्फरपुर से फारसेंसिक टीम को बुलाया गया जो अलग से हत्या के कारणों की जाँच पड़ताल करेगी।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com