बिहार में सेना में भर्ती के नाम पर दो करोड़ की ठगी

बिहार में सेना में भर्ती के नाम पर दो करोड़ की ठगी, दो जवान गिरफ्तार
पटना। दानापुर में सेना भर्ती के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट ने सेना भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले सेना के दो जवानों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
हिरासत में लिए गए दोनों जवान सेना में बहाल होने आए कई अभ्यर्थीयों से मेडिकल टेस्ट और सेना में बहाली कराने के नाम पर रुपये की मांग कर रहे थे, इसका पता चलते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों जवानों के पास से सेना बहाली से संबंधित कई संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं, जिसके बाद दोनों जवानों के खिलाफ कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी भी शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिए गए दोनों जवान उत्तर-पूर्व में पोस्टेड हैं और एक मनेर और दूसरा बक्सर का रहने वाला है। ये दोनों जवान सेना में बहाली के दौरान छुट्टी लेकर दानापुर आते हैं और नौकरी का झांसा देकर एक अभ्यर्थी से 4 से 5 लाख रुपये की ठगी करते हैं।
मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट को मिली जानकारी के अनुसार एक रैकेट सेना में भर्ती कराने के नाम पर 42 अभ्यर्थियों से 2 करोड़ की ठगी कर चुका है। ये भी खुलासा हुआ है कि इस रैकेट का संचालन भोजपुर से किया जाता है और इस रैकेट को चलाने वाला सरगना भी भोजपुर का ही रहने वाला है।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com