पाकिस्तानी लड़की के चक्कर में उलझ कर गद्दार बना बिहार का जवान !
Facebook पर खूबसूरत ISI एजेंट के जाल में फंसा सैनिक, पाकिस्तान को लीक कर दी गोपनीय रिपोर्ट
पटना [जेएनएन से साभार]। पाकिस्तानी खुफिया संगठन आइएसआइ (ISI) ने बिहार के दानापुर में पदस्थापित एक आर्मी जवान को हनी ट्रैप (Honey Trap) पर उससे गोपनीय जानकारियां हासिल कर लीं। इसका खुलासा होने के बाद सैनिक को मुख्यालय से हटा कर कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी (Court of Inquiry) की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार और झारखंड सब एरिया मुख्यालय (दानापुर) में तैनात एक सैनिक द्वारा आइएसआइ एजेंट के संपर्क में आकर सेना की गोपनीय रिपोर्ट (Confidential Report) पाकिस्तान के लिए लीक करने का मामला प्रकाश में आया है। सेना द्वारा सैनिक के विरुद्ध कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी शुरू की जा रही है। तत्काल सैनिक को सब एरिया मुख्यालय से हटा दिया गया है। आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट (Intelligence Unit) ने सैनिक से पूछताछ भी की है।
महिला आइएसआइ एजेंट से फेसबुक पर हुआ संपर्क
सूत्रों के मुताबिक सब एरिया मुख्यालय में डिप्टी जेसीओ (Deputy JCO) के रनर पद पर तैनात सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) का फेसबुक (Facebook) के माध्यम से झारखंड (Jharkhand) की एक महिला से संपर्क हुआ था। वह महिला आइएसआइ की एजेंट थी। जांच के दौरान सुरजीत सिंह के मोबाइल को खंगाला गया तब कॉल डिटेल (Call Detail) में महिला से लगातार बातचीत का रिकॉर्ड मिला। इसके बाद सेना के अधिकारियों ने उसे मुख्यालय से हटा दिया।
Related News
सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed