मुख्य चुनाव आयोग ने माना-बिहार में चुनाव कराना कड़ी चुनौति
संजय शर्मा. नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने इस बाबत बूथ कैप्चरिंग और बाहुबलियों के साथ धन बल पर लगाम लगाने की कवायद शुरू कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त एसएनए जैदी ने कहा, ‘बिहार चुनाव हमारे लिए बड़ी चुनौती है. आयोग इसे मुस्तैदी से पूरा कर लेगा. जैदी ने आगे कहा, ‘बिहार में चुनाव बड़ी चुनौती तो हैं. लेकिन अब बाहुबल और धनबल को हमने कंट्रोल कर लिया है. हम वक्त रहते ही चुनाव करा लेंगे. हालांकि जैदी की अगुआई में कुछ-कुछ महीनों के अंतराल पर कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में आयोग के लिए दूसरी बड़ी चुनौती होगी कि आचार संहिता का सही से पालन हो सके.
जैदी ने कहा कि भड़काऊ स्पीच देने वालों और मनमाने बयान देने वालों के खिलाफ हमने पहले भी अन प्रेसिडेंटेड फैसले लिए हैं. आगे भी ए जारी रहेगा. जैदी ने ‘आज तक’ से हुई खास बातचीत में राजनीतिक दलों को यह साफ संकेत दिया कि आयोग का नेतृत्व भले ही बदल गया हो, लेकिन नीतियां वही रहेंगी. from aajtak.intoday.in
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed