सोशल मीडिया को लेकर भारत में तीन समस्याएं
Dilip C Mandal
सोशल मीडिया को लेकर भारत में तीन ऐसी समस्याएं हैं, जिन्हें दुनिया में कहीं भी समस्या नहीं माना जाता।
1. हाय, मैं ट्रोल हो गया या मुझे ट्रोल किया गया।
2. हाय, लोगों ने मुझे गाली दे दी या धमकी दे दी।
3. हाय, मुझे लोग टैग कर करके परेशान कर देते हैं।
ये दरअसल कोई समस्या नहीं है। टैग को अगर आप फ़िल्टर नहीं कर पाते तो यह आपका तकनीकी अज्ञान है। किसी बच्चे से पूछ लीजिए। वह बता देगा कि टैग आपकी टाइमलाइन पर आपके चाहने से ही दिखेगा।
ट्रोल और गाली तथा धमकी को जो लोग समस्या मानते हैं वो सोशल मीडिया के बबुआ हैं। उन्हें अपना डायपर बीच बीच में बदलते रहना चाहिए।
गाली और धमकी से इतनी दिक़्क़त है तो स्टेटस फ्रैंड्स ओनली कर लीजिए। गाली और धमकी बंद हो जाएगी। अनफ्रेंड कीजिए गालीबाजों को।
रो क्यों रहे हैं?
{with thankx from Dilip C Mandal facebook timeline}
Related News
इसलिए कहा जाता है भिखारी ठाकुर को भोजपुरी का शेक्सपियर
स्व. भिखारी ठाकुर की जयंती पर विशेष सबसे कठिन जाति अपमाना / ध्रुव गुप्त लोकभाषाRead More
कहां जाएगी पत्रकारिता..जब उसकी पढ़ाई का ऐसा हाल होगा..
उमेश चतुर्वेदी हाल के दिनों में मेरा साबका पत्रकारिता के कुछ विद्यार्थियों से हुआ…सभी विद्यार्थीRead More
Comments are Closed