गोपालगंज में पुलिस ने नौ संदिग्ध अपराधियों को दबोचा, बोलेरो जब्त
गोपालगंज। पुलिस ने नौ सदिग्ध अपराधियो को दबोच लिया। घटना बैकुण्ठपुर थानेक के धर्मवारी गांव की है। बरौली पुलिस के द्वारा सिवान सरफरा पथ पर बुधवार के दिन वाहनो की जॉच चल रही थी। तभी सिवान की ओर से दो बेलोरो पर सवार अपराधी पहुचे। पुलिस के द्वारा की जा रही वाहन जॉच को देखकर अपराधी भागने लगे। अपराधियो के भागते देख बरौली पुलिस को संदेह हुआ। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने अपने दल बल के साथ बोलेरो सवार अपराधियो का पिछा करना शुरू किया। आगे चलकर दोनो बोलेरो अपना अपना मार्ग बदल दिया। जिसके बाद बरौली थानाध्यक्ष ने बैंकुण्ठपुर, सिधवलिया एंव महम्मदपुर थाने को अपराधियो को बोलेरो से भागने की सूचना दी। तीनो थाने की पुलिस अर्लट हो गई। जगह जगह सडक मार्ग को अवरूद्ध कर जॉच शुरू हो गई। इसी क्रम में बैकुण्ठपुर थाने के पुलिस ने धर्मवारी गांव के समीप सडक के बीचो बीच टक को खडा कर रोड जाम कर दिया। बोलेरो सवार अपराधियो ने रोड जाम और पुलिस देखकर बोलेरो छोड भागने लगे। अपराधियो को भागते देख पुलिस ने ग्रामीणो के सहयोग से पांच अपराधियो को दबोच लिया। वही बोलेरो सवार अपराधियो की दुसरी टीम को सिधवलिया थाना के बरहिमा गांव के समीप से पुलिस ने चार अपराधियो को दबोचा। दबोचे गए सभी अपराधियो से पुलिस गहन पुछताछ कर रही है। इतना ही नही अपराधियो के पास मौजुद हथियारो की तालाषी भी पुलिस आस पास के इलाको में शुरू कर दी है। पुलिस को संदेह है कि अपराधी अपने साथ लाए हथियारो को कही फेक दिए है। हालाकी इस संबंध में डीएसपी मुख्यालय नरेषचन्द्र मिश्र ने बताया कि दबोचे गए लोगो से पुछताछ की जा रही है। फिलहाल न तो इनके पास से हथियार बरामद हुई है और नही अपराधी होने का साबूत। पुलिस पुछताछ एवं जॉच पडताल में जुटी हुई है।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed