जानिए किस तरह से गोपालगंज में बढ रहा है अपराधियों का हौसला!
रजत कुमार, गोपालगंज.
बिहार कथा. गोपालगंज जिले में अपराध की लकीर अपराधियो के द्वारा लंबे समय से खिंची जा रही थी। लेकिन इधर कुछ दिनों में अपराध की घटना जिस तरह से गोपालगंज में बढ़ रही है। ऐसा लगता ही नही है कि यहाँ पुलिस नाम का कोई मतलब भी रह गया है। जिले में कई बड़ी व चर्चित घटना हुई। लेकिन पुलिस व अपराधी की लुका छिपी का जो खेल जिले में चल रहा है, वह आने वाले दिनों के ठीक नही है। जिले के लोग अब अपने आप को सेफ महसूस नही कर पा रहे है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अभी एक घटना का उद्भेदन करने का प्रयास चल ही रहा है की दूसरी घटना घट जा रही है। आम तौर पर हत्या जैसी घटना में भी लोग राजनीत करने का कार्य करते है। लेकिन ऐसा नही होना चाहिए। अपराध करने वाला किसी का अपना नही होता। उसे बस अपने आप को लोगो के बीच में बनाये रखना के लिए आपराधिक घटना को अंजाम देता है।
हाल के दिनों में हुई घटना
बंजारी पेट्राल पंप पर मार्बल व्यव्सायी की गोली मार कर हत्या, जमीन विवाद में साधु चौक टीपी सिंह की गोली मार कर हत्या, ताड़ी नही देने के विवाद में पासी की पीटपीट कर हत्या, बरौली के मोगल बिरेचा में युवती की हत्या, कटेया में सीरियल लूट कांड व उसके बाद मुखिया के घर पर चढ़ कर तीन लोगो की गोली मार कर हत्या। यह बता रहा है कि आपराधिक घटना किस स्तर तक बढ़ गया है। यहाँ पुलिस स्पेशल टीम बना कर छापेमारी करने के साथ ही घटना में शामिल एक से दो आरोपी को पकड़ने के बाद फिर से वही अपनी रूटीन डियूटी में लग जाती है। जिसके बाद अपराधी अपना नया टारगेट भी तय करने में जुट जाते है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed