अलग अलग स्थानों पर तालाब में बूझ गए आठ चिराग

sinking in riverबेगूसराय-सासाराम-बक्सर। बिहार के बेगूसराय, रोहतास और बक्सर जिलों में डूबने से आठ किशारों की मौत हो गई है। बेगूसराय जिले के छौराही पुलिस चौकी अन्तर्गत लड़बईया बहियार में आज दोपहर स्नान के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से चार किशोरों की डूबने से मौत हो गई तथा एक किशोरी को ग्रामीणों ने डूबने से बचा लिया।
छौराही पुलिस चौकी प्रभारी राज रत्न ने बताया कि मृतकों में मो बरकत :9:, मो यासीन :9:,  मो सज्जाद :10 : तथा मोहन कुमार :10: शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बरकत, यासीन और सज्जाद खोदावनपुर थाना अंतर्गत सिरसी गांव के तथा मोहन पड़ोसी जिला समस्तीपुर जिले के विभुतिपुर थाना अंतर्गत चोड़ा टभका गांव के निवासी हैं। मोहन इनदिनों  छौराही पुलिस चौकी अंतर्गत अपने ननिहाल आया हुआ था। ग्रामीणोें ने जिस बच्ची को डूबने से बचाया है वह मोहन की ममेरी बहन रानी कुमारी :9: है। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से चारों किशोरों के शवों को बहियार से निकाल लिया है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है।
रोहतास जिला के डेहरी थाना अंतर्गत ऐनीकट मुहल्ला के पास सोन नदी से आज पुलिस ने दो किशोरों के शव बरामद किए हैं।  पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने बताया कि जिन दो किशोरों के शव बरामद हुए हैं वे तारबंगला मुहल्ला निवासी सुरेश सोनी के पुत्र पिंटू कुमार :8: एवं अफताब आलम के पुत्र जफर :10: के शव हैं। उन्होंने बताया कि ए दोनों किशोर गत शुक्रवार की शाम खेलने के क्रम में लापता हो गए थे। दोनों किशोर के लापता होने की शिकायत उनके परिजनों द्वारा स्थानीय थाना में दर्ज कराई गई थी। लांडे ने बताया कि ऐसी संभावना है कि ए दोनों बच्चे खेलने के बाद स्नान करने सोन नदी गए होंगे जिसमें गहरे पानी में चले जाने पर उनकी डूबने से मौत हो गई होगी। बक्सर जिला के नगर थाना अंतर्गत शमरेखाघाट के समीप गंगा नदी में स्नान करने के दौरान आज सुबह दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई। नगर थाना निरीक्षक राजबिंदु शेखर ने बताया कि गंगा स्नान करने के दौरान गोलू चौधरी :12: एवं अजय कुमार :14: की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को गोताखोरों की मदद से गंगा नदी से निकाल लिया गया है।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com