सिवान नाबालिग रेप कांड का घीनौना सच
जाति , धर्म व दल की हो रही राजनीति
विजय तिवारी
Bihar Katha : स्थानीय सांसद पर लगा पीड़ित परिवार को धमकाने का आरोप, सांसद-विधान पार्षद आमने सामने घटना के दस दिन बाद भी दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका है । जिसके कारण पुलिस प्रशासन के साथ ही स्थानीय कुछ जनप्रतिनिधियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गया है । सिवान जिला अन्तर्गत नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना है । जहां 23 अप्रैल को एक गरीब परिवार के 13-14 साल की नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही एक युवक ने जबरन दुष्कर्म किया । महिला थाना में थाना कांड संख्या 21/18 दिनांक 24/05/18 के तहत नामजद प्राथमिकी भी दर्ज हुआ । लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सका है । अब दुष्कर्म की शिकार लड़की के पिता ने स्थानीय सांसद द्वारा गुंडे भेजकर धमकाने का भी आरोप लगाया है । इस मामले को लेकर सिवान के विधान पार्षद टून्ना जी पाण्डेय और सांसद ओमप्रकाश यादव आमने-सामने आ गए हैं। एक तरफ जहां सांसद उनकी छवि खराब करने के लिए इसे बेबुनियाद व मनगढंत बता रहे हैं। वे आरोप लगाने वाले व्यक्ति को पीड़ित नाबालिग का पिता होने पर ही संदेह जता रहे हैं । वहीं पार्षद ने सांसद पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है। पार्षद का कहना है कि आला अधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक जाएंगे । लेकिन पीड़ित को न्याय दिलाकर रहेंगे । उधर घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत के माहौल में जी रहा है । बताया जा रहा है कि आरोपी के समर्थक बुलेट व गाड़ियों पर आकर गांव में दहशत फैला रहे हैं ।
अब सवाल खड़ा हो रहा है कि यदि सांसद आरोपी को बचा नहीं रहे हैं तथा पीड़ित परिवार को धमका नहीं रहे हैं । तो आरोपी के शिघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन पर दबाव क्यों नहीं बना रहे हैं । पुलिस प्रशासन पर दबाव बना रहे तो 10 दिन बाद भी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई ? सिर्फ इतना कह देने से कि उन्होंने पीड़ित परिवार को नहीं धमकाया । उनकी नैतिक जिम्मेदारी समाप्त नहीं हो जाती । कठुआ, उन्नाव कांड के विरुद्ध कैंडल जलाने व हंगामा बरपाने वाले भी चूप क्यों हैं ? कम से कम सिवान-गोपालगंज के कैंडल टीम को तो आवाज उठानी चाहिए । पीड़ित नाबालिग के पिता ने आरोपी के शिघ्र नहीं पकड़े जाने पर सपरिवार आत्मदाह तक की धमकी दिया है ।(पीड़ित लड़की और उसके परिवार का नाम , गांव व पहचान उजागर करना कानून अपराध है । अतः विनम्र आग्रह है कि कृपया कोई भी सज्जन उसका नाम, गांव व पहचान नहीं लिखेंगे )
(उपरोक्त आलेख गोपालगंज के वरिष्ठ पत्रकार विजय तिवारी के फेसबुक टाइमलाइन से साभार )
…
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed