प्रधानमंत्री जनऔषधि परियोजना को सफल बनाने में स्वस्थ भारत करेगा सहयोग
बीपीपीआई के सीईओ से विप्लव चटर्जी से आशुतोष कुमार सिंह ने की मुलाकात
नई दिल्ली. आम जनता को सस्ती, सुलभ एवं गुरवत्तायुक्त दवा उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के प्रयास को स्वस्थ भारत भी सहयोग करेगा। प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के अंतर्गत 3000 से ज्यादा जनऔषधि केंद्र खोलवा चुके बीबीपीआई के सीईओ विप्लव चटर्जी से आज स्वस्थ भारत (न्यास) के चैयरमैन व स्वस्थ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने इस परियोजना को जन-जन तक ले जाने में सहयोग करने की बात कही। अपने ट्वीट में श्री आशुतोष ने कहा कि बीपीपीआई का प्रयास अनुकरणीय है। इस प्रयास को और मजबूत बनाने में स्वस्थ भारत पूरा सहयोग करेगा।
गौरतलब है की श्री आशुतोष विगत 6 वर्षों से जेनरिक लाइये पैसा बचाइए कैम्पेन, नो योर मेडिसिन कैम्पेन, स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज जैसे कैम्पेनों के माध्यम से समाज को जागरूक कर रहे हैं। इसी आलोक में उन्होंने 21000 किमी की स्वस्थ भारत यात्रा भी की है।
(आशुतोष कुमार सिंह, राष्ट्रीय संयोजक , स्वस्थ भारत अभियान, 9891228151)
Related News
सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed