काली कमाई का कुबेर निकला मुजफ्फरपुर का इंजीनियर

black mony

पटना। बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने भवन निर्माण विभाग के मुजफ्फरपुर अंचल के अधीक्षक अभियंता सत्य नारायण महतो के पास से चार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है।
शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक गत चार मार्च को महतो के पटना, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में स्थित ठिकानों पर की गई छापामारी, जब्ती और तलाशी के दौरान 4,15,28,659 रुपए की संपत्ति जब्त की गई। महतो द्वारा अपनी घोषित संपत्ति के ब्योरे से अधिक संपत्ति का निवेश पाया गया जिसमें उनके नाम के, मुजफ्फरपुर के रेवा रोड स्थित मुख्य आवास में की गई छापेमारी के क्रम में 6,50,000 रुपए के जेवरात एवं 1,04,000 रुपए नकद राशि बरामद की गई। अधीक्षण अभियंता से उनके पुत्र, पुुत्री एवं पत्नी के नाम से लगभग दो करोड़ 72 लाख रुपए के निवेश वाले 130 सहारा सर्टिफिकेट तथा 36 लाख रुपए मूल्य के कंपनी के 28 बाण्ड जब्त किए गए हैं। आरोपी महतो के पटना फुलवारीशरीफ के अलावा भागलपुर और मुजफ्फरपुर के विभिन्न बैंक की 14 पासबुक एवं चेक बुक जब्त की गई है जिनमें आरोपी के स्वयं के पांच खातों में 3,5,50,000 रुपए नगद जमा पाए गए हैं। अन्य खातों की छान-बीन के पश्चात खातों में उपलब्ध राशि का पता लगाया जा रहा है। बैंकों से पत्राचार कर खातों में उपलब्ध राशि को फ्रीज करने अथवा राशि रुकवाने की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी के दौरान महतो द्वारा अपने, पत्नी, पुत्र एवं पुत्री के नाम से बरामद बिडला सन लाईफ पालिसी तथा भारतीय जीवन बीमा निगम में की गई कुल 15 पालिसी के कागजात बरामद किए गए हैं। महतो के पटना स्थित आवास में आलमारी से 4 पासबुक जब्त की गईं जिसकी छान-बीन के पश्चात खातों में उपलब्ध राशि का पता लगाया जा रहा है।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com