सोनपुर रेल मंडल में अफसर की मौजूदगी में हो रहा अवैध उगाही
बिहार कथा,बरौनी ( बेगूसराय ) बताते चले कि सोनपुर मंडल और हाजीपुर जोन के वरीय अधिकारी जितना भी दावे कर ले कि मगर सब हवा-हवाई का दौर अभी भी जारी है । बताते चलें कि बरौनी जंक्शन के ठेकेदार इतना निर्भिक हैं कि एक तरफ डीआरएम के आगमन होता है वही दूसरी ओर अवैध उगाही के दौर डीआरएम के आगमन के बाद भी जारी रहा । विदित हो कि अवैध पार्किंग के द्वारा उगाही का मामला कुछ दिनों से मिडिया की सुर्खियां बनी हुई है मगर इसी के क्रम मे सर्वेक्षण करने बरौनी जंक्शन पर डीआरएम की आगमन होता है । मगर ढ़कना के तीन पात कुल मिलाकर कहें तो डीआरएम के द्वारा सर्वेक्षण के नाम पर केवल रनिंग रूम बैठ कर स्टेंशन की अच्छी व्यवस्था पर अधिकारियों के साथ चिंतन करते हैं मगर लोगों मे ये चर्चा जोरों पर है कि रनिंग रूम मे डीआरएम के आगमन के बाद भी अवैध पार्किंग वाले ठेकेदार के द्वारा कमाई का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते । विदित हो कि बरौनी जंक्शन के बाहर रेलवे मजिस्ट्रेट , और डीएसआरपी बरौनी के आवास के सामने अवैध पार्किंग मे टेंम्पू और कार लगना बंद नहीं हुआ । बताते चलें कि पहले तो बरौनी जंक्शन के वरीय अधिकारी के आवास के आगे पार्किंग था मगर डीआरएम के पहुंचने से फल,चाय,पान, सत्तू , एवं लिट्टी चोखा , का दुकान तो हटवाया गया वही ठेकेदार की मिली भगत सामने आई अवैध पार्किंग लेना नहीं बंद हुआ और ना ही टेंम्पू लगना ही बंद हुआ । कुछ टेंम्पू चालक ने जब अवैध पार्किंग मे टेंम्पू लगाने के बारे मे बात की तो चालक ने नाम नहीं छापने के नाम पर बताया कि माई बाप हम गरीब लोग छियै केकरा पास अपन दुखरा कहैल जाईयै सब मिलल छतीन ज्यादा कहबै तो बिना कोई कारण के गाड़ी पकैड़ लेतै और ठेकेदार इतना दबंग छै कि बहुत मारतै। विदित हो कि ये देखने भी मिला आरपीएफ के बैरक के पास भी दर्जनों टेंम्पू लगा मिला । बताते चलें कि जिस आरपीएफ पर स्टेंशन की पूरी सुरक्षा की जवाबदेही है जब उसके बैरक के आगे कब्जा है । बरौनी जंक्शन के जितने भी वरीय अधिकारी है कोई ऐसा नहीं है जो ठेकेदार के अवैध पार्किंग के शिकार नहीं हो। वहीं बरौनी रेलवे अस्पताल जहां है केवल सुअरों का घर जहां मरीज तो नहीं केवल सुअरों का होता है ईलाज । जिस अस्पताल के गेट के पास जितना भी होटल है सभी गंदगी रेलवे अस्पताल के आस -पास फेका जाता है। बताते चलें कि अगर डीआरएम रेलवे के रनिंग रूम से अगर बाहर निकलें तब तो जानकारी मिलेगी । मगर रनिंग रूम का सुख कौन छोड़े । बताते चलें कि करीब एक सप्ताह पूर्व बरौनी रेलवे प्रबंधक विमलेश साहा के तबादला सिमरिया स्टेशन पर हुआ । और उनके स्थान पर बी,एम,पी, सिन्हा का बरौनी जंक्शन पर तबादला हुआ मगर इतनी कमाई का जंक्शन कौन छोड़ना चाहते हैं । जिन्होंने अभी तक कार्यभार बी,एम,पी, सिन्हा को नहीं दिए।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed