बिहार में एक मुस्लिम मंत्री से मांगी गई चौथी बार रंगदारी
पटना.सूबे के गन्ना मंत्री मो. खुर्शीद आलम धमकी और रंगदारी मांगे जाने को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। शनिवार को चौथी बार उनसे रंगदारी की मांग हुई है। इस बार फोन से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। उन्होंने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। विधि-व्यवस्था डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर से कॉल कर मंत्री से रंगदारी मांगी गई है, उसका इस्तेमाल करने वाले का पता लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर गन्ना मंत्री मो. खुर्शीद आलम अपने सरकारी आवास पर थे, तभी एक बजकर 59 मिनट पर उन्हें अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले शख्स ने उनसे दस लाख रुपये की रंगदारी देने की मांग की। साथ ही रकम नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी। इस अज्ञात शख्स से मंत्री को बैंक खाते का नंबर भी दिया, जिसमें उनसे रंगदारी की रकम जमा करने को कहा गया। मंत्री ने अपना मोबाइल खंगाला तो मालूम हुआ कि शुक्रवार की शाम को भी उन्हें रंगदारी के लिए एसएमएस आया था, लेकिन वह देख नहीं पाए। इससे पहले 11 दिसंबर को उन्हें रंगदारी के लिए कॉल आया था। उस वक्त वह बेतिया जिले में थे। वहीं के थाने में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इससे पूर्व तीन जून को उन्हें धमकी मिली थी। इस संबंध में सचिवालय थाने में मामला दर्ज किया गया था। जून से लेकर अब तक उनसे चार बार रंगदारी की मांग की जा चुकी है। हर बार अलग-अलग मोबाइल नंबर से उन्हें कॉल और मैसेज आए थे।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed