शिक्षकों का धरना पांचवे दिन भी जारी
राजू जयसवाल
छपरा/परसा/अमनौर/मढौरा । बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले समान कार्य समान वेतन एवं अनुदानित प्रथा समाप्त कर नियमित वेतनमान के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल के 5 वे दिन भी बहुत बड़ी संख्या में हड़ताली शिक्षक, शिक्षिकाओं ने जिला स्कूल परिसर में धरना स्थल पर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक का नेतृत्व जिला सचिव राजाजी राजेश ने किया। सुरेश प्रसाद सिंह एवं विद्या सागर विद्यार्थी के निर्देशन में मंच का संचालन चंदन कुमार सिंह कर रहे थे। महिला शिक्षिकाओ में प्रियंका कुमारी व मीरा गूंजन ने काफी गर्म जोशी से समान कार्य समान वेतन के औचित्य को दशार्या। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि मांग पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। उपुर्यक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला सचिव राजाजी राजेश ने कहा कि संगठन की नजर में मात्र दो ही समस्या है- अनुदानित प्रथा यथाशीघ्र समाप्त कर नियमित वेतन मान स्वीकार किया जाए तथा नियोजन की प्रथा समाप्त कर नियमित वेतनमान लागू किया जाय।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed