फरवरी में होगा जहानाबाद व भभुआ में विधानसभा व अररिया में लोकसभा उपचुनाव
पटना.भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में तीन सीटों पर उपचुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है। जिन सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें जहानाबाद व भभुआ की विधानसभा सीट और अररिया लोकसभा सीट शामिल हैं। आयोग की तैयारी फरवरी में एक साथ लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव कराने की है। इसी उद्देश्य से आयोग ने 19 से 22 दिसंबर तक जहानाबाद और कैमूर जिले के रिटर्निंग आफिसर (आरओ), असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर (एआरओ) और अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया है। जबकि 26 और 27 को अररिया लोकसभा की चुनाव तैयारियों के लिए आयोग जिले के आरओ, एआरओ और अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण देगा। बता दें कि सितंबर में राजद सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन से अररिया लोकसभा सीट रिक्त है, जबकि अक्टूबर में राजद विधायक मुद्रिका सिंह यादव के निधन के बाद से जहानाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। वहीं भाजपा विधायक आनंद भूषण पांडेय का नवंबर में निधन होने से भभुआ विधानसभा सीट खाली है।
आगामी लोकसभा और बिहार विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से शिक्षा विभाग, बिहार बोर्ड, इंटर काउंसिल और सीबीएसइ बोर्ड को पत्र लिखकर परीक्षा कैलेंडर तलब किया गया है। शिक्षा विभाग को लिखे गए पत्र में आयोग ने कहा है कि बिहार के विश्वविद्यालयों से 2018 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर उपलब्ध कराएं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कार्यालय बिहार बोर्ड, इंटर काउंसिल, सीबीएसई बोर्ड और विश्वविद्यालयों से परीक्षा कैलेंडर आने के बाद इसे भारत निर्वाचन आयोग को भेजेगा।
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed