पुलिस डॉक्टर दंपती को खोज रही है बिहार में, गाड़ी बदलकर अपराधी पहुंचे नेपाल!
राजेश कुमार ओझा.गया/पटना।
गया के प्रसिद्ध चिकित्सक दंपती डॉ. पंकज गुप्ता और शुभ्रा गुप्ता अपहरण के तीन दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस को कोई सूचना नहीं मिली है, जबकि सूत्रों का कहना है कि गाड़ी बदलकर अपराधियों ने प्रसिद्ध चिकित्सक दंपती को गाड़ी बदलकर भारत से नेपाल पहुंचा दिया है। सूत्रों की माने तो अपराधियों ने इस मामले मे सीधा संपर्क करने के बदले प्रदेश के डॉक्टरों के सहारे ही अपनी बात पहुंचाने के प्रयास में हैं। दूसरी ओर डॉक्टर दंपती अपहरण कांड की जांच के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से सीआइडी की विशेष टीम का गठन किया गया है। घटना का विरोध करते हुए सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को काला झंडा भी दिखाया।
जांच के लिए बनी सीआईडी टीम का नेतृत्व कर रहे आइजी विनय कुमार अपने टीम के सदस्यों के साथ गया-गिरिडीह हाईवे पर उन संभावित स्थानों का मुआयना कर रही है। जहां से पुलिस को डॉक्टर दंपती के अपहरण की आशंका व्यक्त की जा रही है।
डीजीपी पीके ठाकुर ने बातचीत में कहा कि जब तक डॉक्टर दंपती की सकुशल रिहाई नहीं हो जाती है हम आधिकारिक तौर पर कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस इस अपहरण कांड की जांच में सामने आ रहे सभी तथ्यों की जांच कर रही है। जांच में जो भी बिंदु प्रकाश में आ रहे हैं हम उन बिंदुओं को खंगाल रहे हैं। इस बीच, सीआइडी से जुड़े सूत्रों की मानें तो डॉक्टर दंपत्ति अपहरण कांड को लेकर बिहार पुलिस और सीआइडी की विशेष टीम बिहार के आसपास के चार राज्यों की पुलिस के संपर्क में है। इन चार राज्यों में झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। सीआइडी के सूत्र बताते हैं कि इसी साल विगत 23 जनवरी को रोहतास के एक बड़े कारोबारी व राज्य के एक वरिष्ठ राजनेता के पुत्र और उसके एक और साथी को अपराधियों ने बाराचट्टी थाना क्षेत्र की इसी सड़क से उठा लिया था। सीआइडी की विशेष टीम का नेतृत्व कर रहे आइजी विनय कुमार ने बताया कि हम उन सभी पेशेवर अपहरण गिरोह को खंगाल रहे हैं जिन्होंने राज्य में इससे पहले इसी तरह के बड़े अपहरण कांडों को अंजाम दिया है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed