पापा बिहार में दरोगा तो बेटा इलाहाबाद में लहरा रहा है कट्टा
इलाहाबाद.धूमनगंज क्षेत्र में बिना नम्बर की कार पर सवार होकर खुलेआम तमंचा लहराना दरोगा पुत्र को महंगा पड़ा. मंगलवार को सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने उसे तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही संबंधित कार को जब्त करते हुए उसके ओनर भी को भी गिरफ्तार किया गया है. अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसने तमंचा कहां से लिया था. एसओ नागेन्द्र सिंह ने बताया कि मो. मोबिन पुत्र सुहैल अहमद हरवारा का निवासी है. उसके पिता बिहार पुलिस में दरोगा की पोस्ट पर तैनात हैं. उसके साथ उस युवक को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसकी कार पर ये लोग सवार थे. हालांकि साथ ही उन्होंने बताया कि वीडियो एक सप्ताह पुराना है, सोशल मीडिया पर उसके वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि ये पहले भी फायरिंग के एक मामले का आरोपी रहा है.
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed