भूकंप राहत कार्य में लगे गोपालगंज-सीवान पवनसुत बस के चालक की भूख से मौत!

bus siwan to gopalganjरैसौल-गोपालगंज। नेपाल के भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे राहत कार्य में बिहार की सैकड़ों बसें लगी हुई है। राहत कार्य में लगे एक बस चालक की रक्सौल में मौत हो गई है। साथ में राहत कार्य में लगे बस चालकों ने आरोप लगाया है कि बस ड्राइवर की मौत भूख के कारण हुई है। मृतक शंभू गोपालगंज के चनेवा गांव का निवासी था। गोपालगंज से सीवान पवनसुत बस चलाता था। नेपाल में भूकंप आने पर प्रशासन ने उस बस को नेपाल के भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को रक्सौल बेस कैंप लाने के काम में लगाया था।
बस चालक की मौत पर दूसरे बस चालकों ने रक्सौल के नागा रोड को जाम कर दिया। प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। बस चालकों ने आरोप लगाया है कि शंभू की भूख के कारण मौत हुई है। प्रशासन इस बात को मानने को तैयार नहीं है। चालकों का आरोप है कि प्रशासन तो नेपाल भेज दिया पर किसी पर ध्यान नहीं दिया। प्रभारी डीएम ने कहा कि बस चालक की भूख से मरने की खबर बेबुनियाद है। मृतक के पॉकेट से पांच सौ रुपए मिला है। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है भूख के कारण ही मौत हुई है। मृतक के परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा।






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com