समाज में पुरुषों को घूरने की पूरी आजादी है: प्रकाश झा
भाषा. फिल्म निर्देशक प्रकाश झा का कहना है कि भारतीय समाज में पुरुषों को घूरने की आजादी है और सिनेमा इसमें बदलाव नहीं ला सकता। उन्हें लगता है कि सिनेमा महत्वपूर्ण मुद्दों को जीवित रखने में मददगार हो सकता है। झा ने अपनी पिछली फिल्म ‘लिप्सटिक अंडर माई बुर्का’ के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें महिलाओं के घूरने वाली यह पटकथा अद्वितीय लगी लेकिन इसे सेंसर बोर्ड से रिलीज कराने में उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। झा ने वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ मेंटल हेल्थ कार्यक्रम में कहा, ‘हमारे समाज में पुरुषों को घूरने की पूरी आजादी है। एक पुरुष के नजरिए से सबकुछ करने की अनुमति है। एक पुरुष फिल्मों एवं कहानियों में महिलाओं का पीछा कर सकता है लेकिन यहां एक महिला पुरुष का पीछा करना चाहती है। यहां एक महिला ही महिला के घूरने के मुद्दे पर बात करती है और यही इस कहानी को बिल्कुल अलग बनाती है।’ सेंसर बोर्ड के साथ अपने विवाद को याद करते हुए झा ने कहा कि वह इस फिल्म को इंटरनेट पर बिल्कुल मुफ्त में रिलीज करने के लिये तैयार थे लेकिन खुशकिस्मती से फिल्म सर्टिफिकेट अपीलीय ट्राइब्यूनल ने इसे मंजूरी दे दी। उन्होंने कहा, ‘समाज हमेशा बदलाव चाहता है। सांस लेने की जगह चाहता है। यह एक प्रक्रिया है। मुझे नहीं मालूम कि समाज अचानक महिलाओं के दृष्टिकोण से चीजों को देखना शुरू कर देगा लेकिन एक और संसार है, जो किसी की कहानी, संगीत या किसी के लेखन से बनता है।’ झा ने कहा कि उन्हें सिनेमा इसलिए पसंद है क्योंकि यह समाज के कुछ ज्वलंत मुद्दों पर रोशनी डालता है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं लगता कि फिल्में समाज में वास्तविक बदलाव ला सकती हैं लेकिन मुद्दों पर विमर्श करने का यह बहुत शक्तिशाली माध्यम है। यह बहुत सशक्त जरिया है।
Related News
सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed