तकनीकी शिक्षा समय की जरूरत : उपेंद्र कुशवाहा
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क. दरभंगा। दुर्गा पूजनोत्सव के अवसर पर भरवाड़ा स्थित संत रामेश्वर सेंट्रल स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित कर आधुनिक व तकनीकी शिक्षा पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। मौके पर संस्था के निदेशक निर्भय कुमार निराला ने कहा भारतीय संस्कृति के अनुरूप बच्चों में ज्ञान का अलख जगाने वाले शिक्षक सबों के प्रेरणा स्त्रोत हैं। आज के बदलते परिवेश में आधुनिक व तकनीकी शिक्षा के प्रति सजग होने की आवश्यकता है। गत 23 सितंबर को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पटना ने 7 वें शिक्षक सम्मान समारोह में केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने संत रामेश्वर सेंट्रल स्कूल भरवाड़ा के शैक्षणिक गतिविधि व प्रशासनिक व्यवस्था की सराहना कर संस्था के प्रतिभागी शिक्षकों को मोमेंटो प्रदान किया। प्रधानाध्यापक आरडी ठाकुर की अध्यक्षता व प्रभारी एचएम रूबी कुमारी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण परिवेश का यह स्कूल राज्य स्तर पर बच्चों में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था एवं कुशल प्रतिभा के कारण अलग पहचान बनाया है। मौके पर शिक्षक पूनम कुमारी,अर्चना कुमारी, रिता गुप्ता,डौली कुमारी,अजीत माधव, सुधाकर कुमार,बैकुंड झा,पवन झा,आरएस पंडित,कल्याण झा,पिताम्बर ठाकुर,भवेश मल्लीक,खुशबू कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed