जैसे गुजरात का है डांडिया और गरबा, वैसे बिहार की है झिझिया
डांडिया और गरबा की धूम के बीच कहीं खो गई है बिहार की ‘झिझिया’
पटना – जहां एक ओर नवरात्रि में गरबा और डांडिया की धूम मची है वहीं बिहार की नृ्त्य शैली झिझिया आज किसी कोने में दम तोड़ती नजर आती है। इसकी वजह है कि आज डांडिया और गरबे को बड़े-बड़े क्लबों में खासी जगह मिल चुकी है, लेकिन झिझिया को कोई जानता तक नहींं।
वर्तमान समय में कुछ ही बुजुर्ग होंगे जिनकी स्मृति पटल पर शायद झिझिया अंकित हो और आज की युवा पीढ़ी ने तो शायद इसका नाम भी ना सुना हो। झिझिया की जगह हम सभी के आंगन में गरबा-डांडिया ने घर बना लिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि गुजरात और महाराष्ट्र में जिस तरह गरबा-डांडिया लोकप्रिय है, क्या हम बिहार में झिझिया लोक नृत्य को उसी प्रकार लोकप्रिय नहीं बना सकते । बिहार की यह नृत्य शैली अपनी पहचान खो चुकी है कम ही लोग जानते हैं कि डांडिया और गरबे की तरह ही इस नृत्य शैली का आयोजन भी शारदीय नवरात्र में ही किया जाता है। इस नृत्य शैली का अपना पौराणिक महत्व है।
मिथिलांचल का प्रमुख नृत्य है झिझिया
झिझिया मिथिलांचल का एक प्रमुख लोक नृत्य है। दुर्गा पूजा के मौके पर इस नृत्य में लड़कियां बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। इस नृत्य में कुवारीं लड़कियां अपने सिर पर जलते दिए एवं छिद्र वाला घड़ा रखकर नाचती हैं। मिथिला में पौराणिक काल से तंत्र-मंत्र का स्थान रहा है। इसी में एक झिझिया नृत्य भी है।
कठिन है झिझिया नृत्य विधा
इस नृत्य का आयोजन शारदीय नवरात्र में किया जाता है। इस लोकनृत्य में महिलाएं अपनी सहेलियों के साथ गोलाकार घेरा बनाकर नृत्य करती हैं। घेरे के बीच एक मुख्य नर्तकी रहती हैं। मुख्य नर्तकी सहित सभी नृत्य करने वाली महिलाओं के सिर पर सैकड़ों छिद्रवाले घड़े होते हैंं, जिनके भीतर दीप जलता रहता है।
घड़े के ऊपर ढक्कन पर भी एक दीप जलता रहता है। इस नृत्य में सभी लड़कियों एक साथ ताली वादन तथा पग-चालन व थिरकने से जो समा बंधता है, वह अत्यंत ही आकर्षक होता है। सिर पर रखे दीपयुक्त घड़े का बिना हाथ का सहारा लिए महिलाएं एक-दूसरे से सामंजस्य स्थापित कर नृत्य का प्रदर्शन करती हैं।
नृत्य में ब्रह्म बाबा का आशीर्वाद लेने की बात कही जाती है
इस नृत्य का तंत्र-मंत्र से गहरा जुड़ाव है। ऐसी मान्यता है कि समाज में कुछ बुरी शक्तियां भी होती हैं जिनसे बचने के लिए ब्रह्म बाबा का आशीर्वाद जरूरी होता है। झिझिया नृत्य में इन बुरी शक्तियो की खूब बुराई होती है,तो वहीं ब्रह्म बाबा से आशीर्वाद भी लेते हैं, ताकि परिवार में, समाज में शांति और सद्भाव बना रहे और बुरी शक्तियों का नाश हो।
कहा जाता है कि शारदीय नवरात्र में कथित ऐसी शक्तियां होती हैं जो मंत्र को सिद्ध करने का प्रयास करती हैं। जिसे इस नृत्य द्वारा बचाव किया जा सकता है। वैसे तो यह शारदीय नवरात्र के प्रारंभ से ही किया जाता है, लेकिन महाष्टमी के दिन गांव की महिलाएं इस नृत्य को करती हैं ताकि बुरी शक्तियों का प्रभाव किसी पर ना हो।
वहीं, ऐसी मान्यता है कि जो कोई नर्तकी के सिर पर रखे घड़े के छिद्र को गिन लेगा उस नर्तकी की तत्काल मृत्यु हो जाएगी। इसलिए नर्तकी इसको लगातार घुमाती रहती हैं।
विलुप्त हो रहे इस नृत्य विधा को जीवित करने की है जरूरत
पौराणिक काल से शारदीय नवरात्र में किया जाने वाला यह नृत्य अब बिल्कुल विलुप्त होने की कगार पर है। मिथिला के इस नृत्य को बचाने और गरबा व डांडिया नृत्य की तरह लोकप्रिय बनाने के लिए मधुबनी के एक डांस स्कूल के निदेशक विक्रांत द्वारा शारदीय नवरात्र में बच्चियों को झिझिया सिखाने की इस बार पहल की गई है।
वहीं, मिथिला संस्कृति के जानकार रुद्रकांत पाठक का कहना है कि मिथिला की इस नृत्य विधा का पहले काफी महत्व था लेकिन अब तो कोई जानता भी नहीं। हम अपनी संस्कृति सभ्यता से दूर हो चुके हैं। हम अपनी लोक कलाओं की उपेक्षा कर रहे हैं जो कतई सही नहीं है। पं. महीकांत पाठक और सुमित्रा देवी ने कहा कि यह मिथिला में तंत्र मंत्र पर आधारित नृत्य है। जिसका जुड़ाव मां दुर्गा की आराधना से भी है, अब तो लोग डांडिया और गरबा को जानते हैं, पहचानते हैं लेकिन अपनी माटी अपनी लोककला झिझिया को नहीं जानते। यह दुखद है।
अगर हमें अपनी संस्कृति और लोक परंपराओं को जीवित रखना है तो उसे सिर्फ दिल में सहेजने से ही काम नहीं चलेगा। उसे जुबां पर लाने की जरूरत है। हम कहीं भी रहें, हमें अपनी संस्कृति, अपनी लोककला को पहचानना-जानना जरूरी है। अभी दशहरा चल रहा है, लेकिन दशहरा पर होने वाले बिहार के पारंपरिक लोक-नृत्य ‘झिझिया’ शब्द से शायद ही कोई परिचित हो?
जिस तरह सरकारें गरबा-डांडिया को संरक्षण प्रदान रही हैं, क्या बिहार की सरकार झिझिया लोक नृत्य को संरक्षण नहीं दे सकती है? बिहार की इस नृत्य विधा को अब लोगों के बीच पहचान दिलाने की जरूरत है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी अपनी संस्कृति को जान सके। साभार.जागरण से ( काजल )
Related News
मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed