थावे मंदिर में माता का दर्शन करना बना व्यापार
यह व्हाट्सएप पर आया है.. आप भी पढ़ें…
‘थावे मंदिर में माता का दर्शन करना बना व्यापार’
गोपालगंज-जिला के थावे में स्थित शक्तिपीठ माता दुर्गा मंदिर है जहाँ सालों भर राज्य व राज्य के बाहर से हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं मगर मंदिर के गर्भ गृह में उन्ही को प्रवेश दिया जाता है जो पैसे देते हैं या वीआईपी होते हैं मगर आम आदमी को बाहर से ही दर्शन कर लौटना पड़ता है।
दर्शन के नाम पर गोरख धन्धा कई वर्षों से चली आ रही है मगर अभी तक जिला प्रशासन या किसी नेता द्वारा इस तरह की व्यवस्था पर कोई संज्ञान नही लिया गया है। मंदिर के गर्भ गृह की चाभी जिसके पास होती है वह पहले मोल-भाव करता है फिर दरवाजे को खोलता है और जिसके पास पैसे नही होती है वह बैरंग ही लौट जाता है। आखिर इस प्रकार की व्यवस्था का जिम्मेदार कौन है? देश भर में कई विख्यात मंदिर है मगर थावे जैसी कुव्यवस्था कहीं पर नही है यहां पूजा व दर्शन को व्यापार का एक केंद्र बना दिया गया है जिससे श्रद्धालुओं का मन काफी व्यथित रहता है जब मंदिरों में ही घूसखोरों और घूसखोरी का नंगा नाच हो रहा है तो फिर धर्म का विकास व उत्थान कैसे होगा। ऐसे लोगो तुरंत चिन्हित करके उचित कार्यवाही करनी चाहिए। आखिर ‘थावे न्यायस समिति’ क्या कर रहा है। जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण यह आज एक बहुत बड़ा धंधा बन गया है जिससे थावे मंदिर की जग हसाई हर जगह हो रही है। ऐसे लोगो के विरुद्ध समाजसेवियों को मोर्चा खोलना चाहिए वरना एक दिन ऐसा आएगा कि श्रद्धालु थावे आना ही छोड़ देंगे।
#थावे मन्दिर, #बिहार
थावे मन्दिर
Related News
इसलिए कहा जाता है भिखारी ठाकुर को भोजपुरी का शेक्सपियर
स्व. भिखारी ठाकुर की जयंती पर विशेष सबसे कठिन जाति अपमाना / ध्रुव गुप्त लोकभाषाRead More
कहां जाएगी पत्रकारिता..जब उसकी पढ़ाई का ऐसा हाल होगा..
उमेश चतुर्वेदी हाल के दिनों में मेरा साबका पत्रकारिता के कुछ विद्यार्थियों से हुआ…सभी विद्यार्थीRead More
Comments are Closed