काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा

गोपालगंज। हथुआ थाना क्षेत्र के कपरपुरा गांव में एक घर व गोदाम में हथुआ डीएसपी नरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर काजू फैक्ट्री की आड़ में नकली शराब बनाने के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला सहित चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गोदाम से 29 लीटर शराब, यूपी ब्रांड की शराब का रैपर, रैपर पैकेट, हाइलोजन स्टीकर, पैकिग व मिक्सर मशीन तथा भारी मात्रा में सैक्लेरम लैटीस होम्योपैथिक लिक्विड दवा बरामद की है। बताया जाता है कि हथुआ डीएसपी को सूचना मिली कि कपरपुरा गांव निवासी वीर बहादुर सिंह के घर तथा गोदाम में काजू फैक्ट्री की आड़ में नकली शराब बनाकर यूपी ब्रांड की शराब की बोतल में पैककर बेचने का धंधा चल रहा है। इस सूचना के आधार पर डीएसपी हथुआ नरेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ बुधवार रात कपरपुरा गांव निवासी वीरबहादुर सिंह के घर पर छापेमारी कर घर तथा गोदाम की तलाशी ली। तलाशी के दौरान गोदाम में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री देखकर पुलिस हकाबक्का रह गई। पुलिस ने गोदाम से 29 लीटर शराब, यूपी ब्रांड की शराब का रैपर, रैपर पैकेट, हाइलोजन स्टीकर, पैकिग व मिक्सर मशीन तथा भारी मात्रा में सैक्लेरम लैटीस होम्योपैथिक लिक्विड दवा बरामद की। इस कार्रवाई में पुलिस ने कपरपुरा गांव निवासी वीरबहादुर सिंह, विमलेश सिंह, अनिल सिंह तथा आशा देवी को गिरफ्तार कर दिया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपितों ने बताया कि वे लोग होमियोपैथिक दवा से नकली शराब बनाकर उसे यूपी के बंटी बब्ली ब्रांड के रैपर लगाकर शराब की होम डिलीवरी करते थे। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपने नेटवर्क से जुड़े धंधेबाजों का नाम भी उजागर किया है। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने गु़रुवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपितों के नेटवर्क से जुड़े धंधेबाजों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com