तेज प्रताप के तीखे तेवर, जगदानंद को शिशुपाल और संजय दुर्योधन
तेजस्वी यादव को बताया बच्चा
पटना, लालू परिवार में सियासी संग्राम विराम होता नहीं दिख रहा है. तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) और तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अब खुलकर आमने-सामने आ गए हैं, हालांकि इसमें मोहरा जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) और संजय यादव (Sanjay Yadav) को बनाया जा रहा है. एक तरफ तेजस्वी इस तनातनी के बीच अपने पिता से मिलने दिल्ली चले गए हैं तो दूसरी तरफ तेज प्रताप ने पूरी तरह आरपार का एलान कर दिया है. तेज प्रताप ने तेजस्वी को बच्चा, जगदानंद सिंह को शिशुपाल और तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव को दुर्योधन तक कह दिया है. उन्होंने कहा कि जगदानंद पर कार्रवाई तक वह चुप नहीं बैठेंगे.
दोनों भाइयों के बीच फूट डाल रहे दोनों लोग
तेज प्रताप ने कहा कि जगदानंद सिंह और संजय यादव उन दोनों भाइयों के बीच फूट डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद शिशुपाल की तरह काम कर रहे हैं. उन पर कार्रवाई करनी होगी. वे इतनी बड़ी कुर्सी पर नहीं बैठ गए हैं. तेज ने कहा कि लालू जी को दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहिए.
तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी को अगर मुख्यमंत्री बनना है तो उनकी बात माननी ही होगी। उन्होंने कहा कि वे अपने छोटे भाई को मना लेंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी अभी बच्चा हैं, वे उन्हें समझा लेने में कामयाब रहेंगे। इधर, तेजस्वी और उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने पार्टी के अंदर अनुशासन बनाए रखने की नसीहत दी है।तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दिल्ली जाने से पहले कहा कि तेज प्रताप बड़े भाई हैं। सम्मान करते हैं, लेकिन दल में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है। खबर है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद भी उनके साथ नरमी नहीं दिखा रहे हैं।
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed