बिहार के थाने में दर्ज नहीं हुई सीनियर आईएएस की एफआईआर, आम आदमी का क्या होगा हाल ?
Bihar Politics: थाने में दर्ज नहीं हुई IAS की FIR तो बिगड़े जीतन राम मांझी, सरकार से पूछे सवाल
बिहार में जीतन राम मांझी ने आईएएस सुधीर कुमार का समर्थन किया है
रवि एस नारायण
पटना. हम पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर जीतन राम मांझी ने अपने बयानों से बिहार की सियासत को गरमा दिया है. ताजा मामला बिहार के सीनियर आईएएस सुधीर कुमार (IAS Sudhir Kumar) का FIR दर्ज नहीं होने का है. सुधीर कुमार के घंटो खड़े रहने के बाद भी SC-ST थाने में मामला दर्ज नहीं होने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सुधीर कुमार द्वारा दिए गए आवेदन के तीन दिन हो जाने के बाद भी FIR दर्ज नही हुआ है ऐसे में जीतन राम मांझी सुधीर कुमार के समर्थन में उतर गए हैं. मांझी ने FIR दर्ज नहीं होने पर सवाल खड़ा किया है.
क्यों नहीं दर्ज किया एफआईआर ?
जीतन राम मांझी ने कहा कि चाहे दलित हो या कोई सामान्य व्यक्ति, अपनी समस्याओ को लेकर थाने में जाता है तो मामला दर्ज होना ही चाहिए. जांच के बाद पता चलेगा कि मामला सही है या गलत लेकिन FIR दर्ज नहीं करना बेहद खेदजनक है. हर व्यक्ति का FIR दर्ज करना थाने का फर्ज है. गौरतलब है कि सुधीर कुमार के FIR दर्ज नहीं होने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सरकार पर सवाल खड़े किए थे. तेजस्वी ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि अधिकारियों को बचाने की कोशिश की जा रही है.
महंगाई पर भी उठाये सवाल
पेट्रोल-डीजल और खाद्य पदार्थों की बढ़ी कीमतों पर विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर सवाल तो खड़े कर ही रही है एनडीए के ही घटक और सरकार में शामिल हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी सवाल उठाया है. मांझी ने कहा कि पेट्रोल डीजल के बढ़ी कीमतों के कारण सामान के भी दाम लगातार बढ़ गए हैं. केंद्र सरकार को इस पर सोचना चाहिए. बिहार सरकार को भी सलाह देते हुए मांझी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार महंगाई को लेकर चिंतित है ऐसे में टैक्स को कम कर महंगाई पर काबू करने की कोशिश राज्य सरकार को करना चाहिए.
NEWS18 BIHAR से साभार
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed