मां-बाप के सामने हथौड़े से इकलौते बेटे की हत्या
शेखपुरा.शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सकलदेव मोहल्ला के पास रविवार की आधी रात बदमाशों ने प्ले स्कूल चलाने वाली महिला के घर पर हमला कर दिया। पांच की संख्या में रहे अपराधियों ने महिला और उसके पति की आंखों के सामने इकलौते बेटे के सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात महिंद्रा शोरूम के पीछे हुई। पांच की संख्या में घर पर हमला करने वाले अपराधियों ने पति-पत्नी दोनों को भी पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। दोनों को पटना रेफर किया गया है। एक बेटी इस घटना कांड में सुरक्षित बच गई है। उसी ने पुलिस और मोहल्ले के लोगों को घटना की जानकारी दी।
बेडरूम में चारों तरफ बिखरा है खून
मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने प्ले स्कूल संचालिका राधिका कुमारी एवं उनके पति विनय कुमार के घर पर हमला कर एक मात्र बेटे 17 वर्षीय हर्षराज की हत्या कर दी। आधी रात को पांच की संख्या में अपराधी घर में प्रवेश कर गये। हालांकि घर में दरवाजा तोड़कर या ताला तोड़कर प्रवेश करने का कोई साक्ष्य नहीं है। घटना में पति-पत्नी और बेटे के साथ हथौड़े से बेरहमी से मारपीट की गई है। घर के बेडरूम में चारों तरफ खून बिखरा हुआ है। इस घटना में 17 वर्षीय पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी को रेफर किया गया है।
पुलिस को बेटी ने दी वाकये की जानकारी
स्थानीय थाना क्षेत्र मिशन ओपी के एएसआई मनोज कुमार ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे उन्हें सूचना मिली। वह जब मौके पर पहुंचे तो सड़क पर उनकी पुत्री ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पांच की संख्या में हत्यारे थे। उसके भाई की हत्या कर दी गई है। माता-पिता गंभीर हैं। दोनों को अस्पताल पुलिस की मदद से पहुंचाया गया।
लव अफेयर या जमीन खरीद-बिक्री का मामला होने का शक
हत्याकांड किस वजह से और किस ने अंजाम दिया है इस पर अभी पुलिस छानबीन कर रही है। उधर, इस हत्याकांड से गुस्साए लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 82 को जाम कर दिया है और पुलिस से झड़प भी हुई है। मौके का मुआयना करने के लिए पुलिस डीएसपी सुरेंद्र सिंह पहुंचे हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा को बुलाने की मांग लोग कर रहे हैं, परंतु वे घटनास्थल पर वे नहीं पहुंचे हैं। इस हत्याकांड में लव अफेयर अथवा जमीन की खरीद-बिक्री विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed