जिलाधिकारी के निर्देश पर आज से सदर अस्पताल के इंसेंटिव केअर यूनिट में वेंटिलेटर की सुविधा बहाल कर दी गई है।
● सदर अस्पताल,सिवान में बहाल की गई वेंटिलेटर की सुविधा।
● आई०सी०यू० में चार वेंटिलेटर एवं दस बाइलेवल पॉजिटिव एयरवे
प्रेशर किये गए स्थापित।
फिलहाल सदर अस्पताल के आई०सी०यू० में चार वेंटिलेटर एवं दस बाइलेवल पॉजिटिव एयरवे प्रेशर स्थापित कर क्रियाशील करते हुए गंभीर मरीजों का इलाज शुरू कर दी गयी है।जिलाधिकारी के इस पहल से आपात स्थितियों में गंभीर मरीजों को स्थानीय स्तर पर जीवन रक्षक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने में भरपूर मदद मिलेगी।
जिलाधिकारी ने जिला के आम नागरिकों से अपील की है कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन लगातार यथासंभव प्रयास कर रही है। तथापि कोरोना के खतरा अभी टाला नहीं है।यदि आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकलें।सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।सदैव सामाजिक दूरी बनाए रखें। मास्क जरूर पहनें एवं समय-समय पर अपने हाथों को सेनेटाइज करते रहें।हमेशा सतर्क एवं सजग रहें।आपकी सावधानी ही बचाव है।आप सुरक्षित तो सब सुरक्षित।
असमान्य परिस्थितियों में जिला कोविड हेल्पलाइन संख्या 18003456609 अथवा जिला नियंत्रण कक्ष के दुरभाष संख्या 06154 242000 पर सम्पर्क करें।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed