भागलपुर में बालू माफिया की मिलीभगत से एक ओवरलोड ट्रक ने खनन विभाग के स्कॉर्पियो में मारा जबरदस्त टक्कर,बाल – बाल बचे अधिकारी
संवाददाता / अमित कुमार
भागलपुर में कजरैली थाना क्षेत्र के अंधरी नदी के समीप ओवरलोड बालू लदे एक ट्रक ने खनन विभाग के स्कॉर्पियो में जबरदस्त टक्कर मार दिया है| वहीं गलीमत रही कि इस हादसे में खनन विभाग के इंस्पेक्टर और अन्य पुलिस कर्मी बाल – बाल बच गए हैं| बताया जा रहा है कि मंगलवार कि अहले सुबह खनन विभाग की टीम बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक पर कार्रवाई कर रही थी| इसी दरमियान खनन विभाग की टीम ने एक ओवरलोड ट्रक को जब्त किया| जिसके बाद बांका से ओवरलोड बालू लेकर आ रहे एक ट्रक के चालक ने जानबूझकर खनन विभाग के स्कॉर्पियो में टक्कर मार दिया| वहीं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उक्त ट्रक को जब्त कर लिया| इसके साथ ही खनन विभाग की टीम ने पांच ओवरलोड ट्रक को भी जब्त किया है| वहीं इस संबंध में खनन विभाग के इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि खनन विभाग की ताबड़तोड़ कारवाई से नाराज़ बालू माफियाओं ने इस घटना को अंजाम दिया है| उन्होंने कहा कि खनन विभाग की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी| वहीं दूसरी ओर खनन विभाग की इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है| खनन विभाग की कार्रवाई से भयभीत बालू माफियाओं ने ओवरलोड बालू लदे तकरीबन 200 ट्रक को भागलपुर – बांका के सीमा पर कुल्हाड़िया – डुमरामा मुख्य पथ पर ही रोक दिया | इस दौरान एक ट्रक चालक ने बताया कि बांका में बालू घाट पर महादेव इनक्लेव कंपनी द्वारा जबरन उन लोगों को ओवरलोड बालू दिया जा रहा है| ट्रक चालक ने बताया कि बांका में संबंधित एजेंसी द्वारा ही माइनेज रहता है| इस दौरान कोई भी पदाधिकारी ओवरलोड बालू ट्रक पर कार्रवाई नहीं करते हैं| जबकि भागलपुर से लेकर पूर्णिया तक बालू माफिया (पासर) 6 हजार में ओवरलोड बालू को पास करवाने का काम करते हैं|
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed