94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
*संवाददाता /भागलपुर अमित कुमार*
बाईपास टी. ओ. पी.जगदीशपुर
थाना क्षेत्र के अंतर्गत टीवीएस शोरूम के पास शराब माफियाओं ने पुलिस को देख कर आँटो छोड़कर भागने में सफल रहा बता दें कि
पूरा बिहार भले ही कोरोनावायरस से जुझ रहा हो और सरकार को लॉक डाउन लगा रही हो आम लोगों को दिक्कत ना हो इसके लिए आवाजाही के लिए थोड़ी छूट पब्लिक को दे दी गई है लेकिन इस छूट में भी शराब माफिया अपने आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. जहां हो जैसे भी हो शराबबंदी के खिलाफ सख्त कानून होने के बावजूद शराब के मार्फत मोटी कमाई करने की जुगत में लगे रहते हैं और ऐसे कारनामे करते हैं जो प्रथम दृष्टया सन्देह में भी नहीं आ पाते हैं. एक बजे दोपहर को झारखंड से ऑटो जगदीशपुर के रास्ते भागलपुर की ओर जा रही थी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की आँटो से शराब ले जाया जा रहा है बाईपास थाना से कुछ दूर पहले टीवीएस शोरूम के पास ऑटो को रूकवा कर देखा गया तो उसे पैसेंजर बैठे हुए थे और कुछ नहीं पाया गया वहीं जब सख्ती से जांच की गई तो देखा गया कि ऑटो के अंदर बड़ी ही चालाकी से शराब छिपाए हुए थे उसमें इम्पीरियल ब्लु के 750 ml, 375ml, 180ml के कुल 35 लिटर शराब बाईपास पुलिस ने बरामद किया. सभी शराब पर सेल फॉर झारखंड लिखा हुआ है आश्चर्य की बात यह रही कि हर बार की भांति इस बार भी ऑटो पर शराब बरामद हो गया लेकिन चालक मौके पर से फरार हो गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed