94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा

*संवाददाता /भागलपुर अमित कुमार*

बाईपास टी. ओ. पी.जगदीशपुर
थाना क्षेत्र के अंतर्गत टीवीएस शोरूम के पास शराब माफियाओं ने पुलिस को देख कर आँटो छोड़कर भागने में सफल रहा बता दें कि
पूरा बिहार भले ही कोरोनावायरस से जुझ रहा हो और सरकार को लॉक डाउन लगा रही हो आम लोगों को दिक्कत ना हो इसके लिए आवाजाही के लिए थोड़ी छूट पब्लिक को दे दी गई है लेकिन इस छूट में भी शराब माफिया अपने आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. जहां हो जैसे भी हो शराबबंदी के खिलाफ सख्त कानून होने के बावजूद शराब के मार्फत मोटी कमाई करने की जुगत में लगे रहते हैं और ऐसे कारनामे करते हैं जो प्रथम दृष्टया सन्देह में भी नहीं आ पाते हैं. एक बजे दोपहर को झारखंड से ऑटो जगदीशपुर के रास्ते भागलपुर की ओर जा रही थी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की आँटो से शराब ले जाया जा रहा है बाईपास थाना से कुछ दूर पहले टीवीएस शोरूम के पास ऑटो को रूकवा कर देखा गया तो उसे पैसेंजर बैठे हुए थे और कुछ नहीं पाया गया वहीं जब सख्ती से जांच की गई तो देखा गया कि ऑटो के अंदर बड़ी ही चालाकी से शराब छिपाए हुए थे उसमें इम्पीरियल ब्लु के 750 ml, 375ml, 180ml के कुल 35 लिटर शराब बाईपास पुलिस ने बरामद किया. सभी शराब पर सेल फॉर झारखंड लिखा हुआ है आश्चर्य की बात यह रही कि हर बार की भांति इस बार भी ऑटो पर शराब बरामद हो गया लेकिन चालक मौके पर से फरार हो गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com