छत्तीसगढ़ में खेसारी के प्रोग्राम में भीड़ बेकाबू, जमकर चली लाठियां
खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम में आउट ऑफ कंट्रोल हुए फैन्स, जमकर चली कुर्सियां
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में मैनपाट महोत्स का आयोजन किया गया था जो कि 12 से 14 फरवरी तक होना था महोत्सव में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का कार्यक्रम था। खेसारी लाल यादव जब स्टेज पर अपना प्रोग्राम दे रहे थे इसी बीच भी एक अनियंत्रित हो गया।बताया जा रहा है कि पुलिस को भीड़ को नियंत्रित नहीं कर सकी और विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि पुलिस ने लोगों पर लाठियां चलाना शुरू कर दिया। इसके चलते वहां भगदड़ मच गई। हालात बेकाबू होते देख एक्टर खेसारी लाल ने भी मंच से लोगों पर लाठियां नहीं चलाने की अपील की। कहा, कृपया दर्शकों पर लाठी ना चलाएं। वे (दर्शक) हैं तो ही खेसारी लाल यादव जिंदा है, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनकी अपील को भी दरकिनार कर दिया और लगातार दर्शकों पर डंडे बरसाते रहे। इसके बाद दर्शकों ने भी जमकर हंगामा किया और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। करीब 500 कुर्सियां तोड़ दीं और वहां लगे पोस्टर फाड़ दिए। इस दौरान अंबिकापुर SDM अजय त्रिपाठी शांति व्यवस्था बनाने की कोशिश में लगे रहे। हंगामा थोड़ा शांत
Related News
सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed