ए आर रहमान : क़िस्मत से तुम हमको मिले हो !

क़िस्मत से तुम हमको मिले हो !

ध्रुव गुप्त

भारतीय फिल्म संगीत में नया अंदाज़, नई अदा, नए तेवर, नया उल्लास और नए दर्द रचने वाले सुरों के जादूगर ए.आर.रहमान का नाम आज पूरी दुनिया में सम्मान के साथ लिया जाता है। उन्होंने हिंदुस्तानी,कर्नाटक और पाश्चात्य संगीत शैलियों के मेल से सुरों का एक ऐसा तिलिस्म रचा जो एक साथ पुरानी और नई दोनों पीढ़ियों को अपने साथ बहाकर ले गया। रहमान का संगीत सुनना कभी नदी की शांत लहरों में खामोश बहने का एहसास है, कभी भावनाओं के ज्वारभाटे के साथ उछलने – गिरने का रोमांच और कभी उसके तेज-तेज रिद्म के साथ थिरक लेने का सुख। 11 साल की उम्र में अपने मित्र शिवमणि के साथ ‘बैंड रुट्स’ के लिए की-बोर्ड बजाने से लेकर फिल्म संगीत के उच्चतम शिखर तक की उनकी यात्रा किसी परीकथा की तरह रोमांचक लगती है। फिल्मकार मणि रत्नम की फिल्मों – रोजा, बॉम्बे, दिल से, गुरु आदि ने शुरुआत में उन्हें वह आकाश दिया जहां उन्होंने ऊंची-ऊंची उड़ाने भरी। अपने छोटे से कैरियर में चार राष्ट्रीय और पंद्रह फिल्मफेयर पुरस्कारों के अलावा दो ग्रैमी पुरस्कार, गोल्डन ग्लोब अवार्ड और ऑस्कर हासिल करने वाले रहमान पहले भारतीय हैं। एक गायक के तौर पर उनका मूल्यांकन अभी बाकी है, लेकिन अपनी फिल्मों में उनके गाए कुछ बेहतरीन गाने – ओ हमदम तेरे बिना क्या जीना, बंजर है सब बंजर है, लुक्का-छिप्पी बहुत हुई, रूबरू रौशनी, ये जो देश है तेरा, ख्वाजा मेरे ख्वाजा, दिल से रे और मां तुझे सलाम भावुकता के शिखर हैं।

भारत की शान रहमान को आज उनके तिरपनवें जन्मदिन पर ढेरों बधाईयां और शुभकामनाएं ! जय हो ! #ARRahman

( ध्रुव गुप्त के फेसबुक से साभार )

 






Related News

  • क्या बिना शारीरिक दण्ड के शिक्षा संभव नहीं भारत में!
  • कोसी में रहना है तो देह चलाना सीखो !
  • पटना फ्लाईओवर के मामले में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ
  • प्रेम का नया वर्जन
  • ऑपरेशन थियेटर में बापू के दुर्लभ चित्र
  • पुरुष के मन की वासना को मार देता है भारतीय नारी का सौंदर्य
  • रोकड़ नहीं.. यूपीआई सही..
  • भाजपा में क्यों नहीं है इकोसिस्टम!
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com