Friday, October 30th, 2020
विकास के दावे की पोल खोल रही है दियरा के गांवों की गरीबी : आसिफ गफूर
गोपालगंज से महागठबंधन प्रत्याशी ने कई गांवों में किया सैकडों लोगों से संवाद बुर्जुग मतदाताओं को माला पहना कर सम्मानित कर रहे हैं आसिफ गफूर गोपालगंज के हालात बदलने के लिए लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील संवाददाता. गोपालगंज. गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार आसिफ गफूर ने कई गांवों में सैकडों लोगों से धुंआधार जनसंपर्क किया. जिस गांव में आफिस गफूर जा रहे हैं, अनेक लोग उनका स्वागत कर रहे हैं. युवा सेल्फी ले रहे हैं. आसिफ गफूर बुर्जुगों को माला . कर उनकाRead More