मीरगंज नगर पंचायत की राजीति में आई है गर्मी, क्या कुर्सी से बेदखल होंगे मोहिता कुमारी और धनंजय यादव
बिहार कथा. मीरगंज-गोपालंज. मीरगंज नगर पंचायत की अध्यक्षा मोहिता कुमारी व उपाध्यक्ष धनंजय यादव के खिलाफ शनिवार को विक्षुब्ध वार्ड पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। इसकी कॉपी अध्यक्षा की अनुपस्थिति में कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा गया। चुनाव के लगभग 3 वर्षों के बाद मीरगंज नगर पंचायत में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने पर नगर पंचायत की राजनीति अचानक गरमा गई है। मीरगंज नगर पंचायत की राजनीति में यह पहली बार हुआ है कि एक साथ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया हो। शनिवार को जैसे ही नगर पंचायत का कार्यालय खुला तो वार्ड पार्षदों को चहल-पहल बढ़ गई। कार्यालय में नगर कार्यपालक पदाधिकारी के आते ही नगर अध्यक्षा और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया। मुख्य पार्षद के खिलाफ वार्ड छह के पार्षद सत्येंद्र कुमार के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया। जिसमें 8 वार्ड पार्षदों का समर्थन का दावा किया गया है। उप मुख्य पार्षद के खिलाफ वार्ड 15 के वार्ड पार्षद प्रेम प्रकाश सिंह के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया । दोनों के खिलाफ एक अन्य खेमे द्वारा भी नोटिस दिया गया। एक ही दिन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विरुद्ध दो-दो अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस देने से लोग हैरत में हैं। पूर्व उपाध्यक्ष आनंद यादव की मां फूलमती देवी के द्वारा दिए गए अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस में 9 वार्ड पार्षदों का समर्थन करने की बात कही गई है। हैरत की बात है कि मीरगंज नगर पंचायत में कुल मिलाकर मात्र 16 वार्ड पार्षद है पर दोनों पक्षों की को मिलाकर देखा जाए तो कुल वार्ड पार्षदों की संख्या 17 हो जा रही है। मुख्य पार्षद के खिलाफ दिए गए अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस में विकास कार्यों की अनदेखी,शहर में साफ सफाई एवं नाला निर्माण के प्रबंधन में कुव्यवस्था एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों के बेलगाम होने की बात कही गई है। मुख्य पार्षद मोहिता कुमारी का कहना था कि अधिकांश वार्ड पार्षदों का सहयोग उन्हें हासिल है। ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव का कोई मतलब नहीं है। नगर कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल ने बताया कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का दो नोटिस मिला है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकरण को लेकर जब मीरगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष मोहिता कुमारी व उपाध्यक्ष धनंजय यादव से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे अपने जो लोग हैं उनके साथ हैं. समय आने पर सभी लोग साथ ही रहेंगे. यह परिवार की तरह से हैं कोई नाराज होता है कोई रूठता है, तो उसे मनाया जाता है. हमें पूरा विश्वास है कि सभी नाराज लोग मान कर नगर पंचायत मीरगंज के विकास के लिए फिर से एकजुट हो जाएगा और यह अविश्वास प्रस्ताव बहुतमत से खारिज हो जाएगा.
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed