सिवान : डूब रही महिलाओं को बचाने गई युवती की डूबने से हुई मौत
रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कौसड गाँव में बहुरा नहाने गई दो लड़की एक महिला को बचाने गई बचाने के क्रम में डूबने से हुई युवती मौत घटना के संबंध में बताया जाता है कि हरे राम गोंड की पुत्री पुतुल कुमारी उम्र 18 वर्ष लग भग गाँव ही कुछ महिला लड़कीओ के साथ बहुरा नहाने गांव से ही सटे सरजू नदी मैं नहाने गई थी दो लड़की एक महिला का गड्ढे में अचानक पैर फिसलने से डूबने लगे जिसे देख कर पुतुल कुमारी ने अपनी जान की परवाह न कि बगैर वह तीनों लोगों को सुरक्षित बचाकर कर किनारे लाइ तभी अचानक पुतुल कुमारी का पैर गड्ढे फस कुछ चीज में फस गया जिसे पुतुल कुमारी डूबने से हुई मौत स्थानी गोताखोरों की मदद से पुतुल कुमारी का शव मिला बाहर निकाला घर वालों को घटनास्थल पहुँच कर थाने को सूचना दी गई रघुनाथपुर प्रशासन व सीओ अशोक कुमार मिश्रा द्वारा कानूनी प्रक्रिया कर आर्थिक सहायता देने की बात कही वही रघुनाथपुर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेजा गया वही पुतुल कुमारी चार बहन दो भाई जिसमें पुतुल चौथे नंबर मे थी घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैला हुआ है पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है वही पुतुल की माॅ माया देवी समेत पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर में पुरी गाँव डूबे हुए हैं।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed