23 में अकेले 12 मुसलमान विधायक हैं राजद में 18 सवर्ण और 5 हैं अतिपिछड़ा

 वीरेंद्र यादव, पटना
16वीं विधान सभा की अंतिम बैठक सोमवार को संपन्‍न हो गयी। अगली बैठक 17वीं विधान सभा के गठन के बाद होगी। वर्तमान विधान सभा का कार्यकाल 29 नवंबर तक है। चुनाव को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। यदि चुनाव नहीं हुआ तो 30 नवंबर को विधान सभा स्‍वत: भंग हो जाएगी। खैर।
वर्तमान विधान सभा में मुसलमान विधायकों की संख्‍या 23 है। उनकी संख्‍या 2015 में 24 थी, लेकिन हाल ही महिषी के विधायक अब्‍दुल गफूर (पूर्व मंत्री) का निधन हो गया था। पिछले 5 वर्षों में कई उपचुनाव हुए और उपचुनाव के कारण मुसलमानों की संख्‍या में एकाध सीटों की कमी-बेसी होती रही। लेकिन आखिरकार 2015 में मुसलमान विधायकों की संख्‍या 24 थी और आज भी 24 ही माना जायेगा (अब्‍दुल गफूर समेत)।
मुसलमान के 23 विधायकों में 5 अतिपिछडी जातियों के हैं, जबकि 18 सवर्ण मुसलमान हैं। अतिपिछड़ी जातियों के सभी पांच विधायक कुल्‍हैया जाति के हैं। जबकि सवर्णों में शेख, पठान, सैयद और सूरजापुरी हैं। यह भी संयोग है कि मुसलमानों की बड़ी आबादी अंसारी, राइन और मंसूरी जाति की है, जबकि इसके एक भी विधायक नहीं है। मुसलमानों के नाम पर सवर्ण मुसलमान ही सत्‍ता की मलाई काट रहे हैं। डिहरी के विधायक इलियास हुसैन अतिपिछडी जाति के मुकेरी जाति से आते थे, उनकी सदस्‍यता समाप्‍त हो गयी थी।
उपचुनाव के कारण विधायक और पार्टी बदलते रहे, लेकिन मुसलमान के रूप में संख्‍या यथावत रही। डिहरी के विधायक इलियास हुसैन की सदस्‍यता समाप्‍त होने के बाद हुए उपचुनाव में भाजपा के सत्‍यनारायण यादव निर्वाचित होते हैं। उधर सिमरी बख्तियारपुर में जदयू के दिनेश चंद्र यादव के लोकसभा चले जाने के कारण हुए उपचुनाव में राजद के जफर आलम निर्वाचित हुए। इस प्रकार यादव और मुसलमान का हिसाब बराबर हो गया।
किशनगंज के विधायक जावेद आलम के लोकसभा सदस्‍य निर्वाचित होने के बाद हुए उपचुनाव में इस सीट पर एआईएमआइएम के कमरुल होदा चुने गये। इसके साथ ही जोकीहाट से जदयू के विधायक रहे सरफराज आलम उपचुनाव में अररिया से लोकसभा के लिए चुन लिये गये थे। उस सीट पर उनके ही भाई मो. शाहनवाज राजद के टिकट पर निर्वाचित हुए। इस तरह मुसलमान विधायकों की संख्‍या यथावत बनी रही। पार्टी के हिसाब से देंखे तो अकेले 12 मुसलमान राजद के हैं। कांग्रेस 5 और जदयू के 4 विधायक हैं। अलावा माले और एआईएमआईएम के एक-एक विधायक हैं।
हम अपनी खबरों में आमतौर पर मुसलमानों को एक जाति के रूप में लिखते रहे हैं। इस कारण कई पसमांदा पाठकों की शिकायत थी कि हिंदुओं के तरह मुसलमानों को भी उनकी जाति के हिसाब से लिखें। इस बात को ध्‍यान में रखते हुए मुसलमान विधायकों का जातिवार विवरण दे रहे हैं।


—– मुसलमान विधायक ————
1. अब्‍दुलबारी सिद्दीकी — राजद — अलीनगर — शेख
2. मो. नवाज आलम — राजद — आरा — शेख
3. अब्‍दुल सुबहान — राजद — बायसी — सूरजापुरी
4. मो. नेमातुल्‍लाह — राजद — बरौली — सैयद
5. फयाज आमल — राजद — बिसफी — शेख
6. जफर आलम — राजद — सिमरीबख्तिायारपुर — शेख
7. फैसल रहमान — राजद — ढाका — शेख
8. फराज फातमी — राजद — केवटी — शेख
9. शमीम अहमद — राजद — नर‍कटिया —शेख
10. अख्‍तरुल इस्‍लाम शाहीन — राजद — समस्‍तीपुर — सैयद
11. सैयद अबु दोजाना — राजद — सुरसंड— सैयद
12. मो. शाहनवाज — राजद — जोकीहाट — कुल्‍हैया
13. कमरुल होदा — एआईएमआईएम — किशनगंज — सूरजापुरी
14. नौशाद आलम — जदयू — ठाकुरगंज — सुरजापुरी
15. मुजाहिद आलम — जदयू — कोचाधामन — कुल्‍हैया
16. शर्फरुदीन — जदयू — शिवहर — शेख
17. खुर्शीद आलम — जदयू — सिकटा — शेख
18. अब्‍दुल जलील मस्‍तान — कांग्रेस — अमौर — सूरजापुरी
19. अबीदुर रहमान — कांग्रेस — अररिया — कुल्‍हैया
20. तौसिफ आलम — कांग्रेस — बहादुरगंज — सूरजापुरी
21. शकील अहमद खान — कांग्रेस —कदवा — पठान
22. अफाक आलम — कांग्रेस — कसबा — कुल्‍हैया
23. महबूब आलम — माले — बलरामपुर — कुल्‍हैया
https://www.facebook.com/kumarbypatna






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com