सीआरपीएफ कजरा द्वारा 350बृक्ष रोपे गये
सीमा पर हमारी सेना चौकस व सजग प्रहरी बन डटे रहते हैं तो हम पुरे देश वासी इत्मीनान व चैन की सांस लेते हैं। चाहे प्रकृतिक आपदा बाढ़, भूस्खलन की तबाही हो हमारे जांबाज अपनी चैन व अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी कर्त्तव्यों को बखूबी निर्वहन करते हैं।इसके साथ हीं देश के अन्दर भी इनकी सजगता के नमूने देखने को मिलती जब ये जनकल्याण के कार्यों में अपनी योगदान देते।
ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए कजरा कैम्प के
सीआरपीएफ सी/131बटालियन द्वारा आज दिनांक 12/7/20 को श्रीघना नया टोला सड़क के किनारे अलग अलग किस्म के कुल 350 पौधे आम, सरीफा, गुलमोहर , आंवला, कटहल तथा शीशम के पौधे लगाकर देश सेवा के साथ मानव सेवा का जीता-जागता उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस कार्य में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट धर्मेन्द्र कुमार के साथ अपर पुलिस अधिक्षक नक्सल अभियान अमृतेश कुमार भी मौजूद रहे।
बताते चलें कि आज गृहमंत्री महोदय द्वारा पूरे भारत में सीआरपीएफ के द्वारा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बृक्षारोपण किये जाने का आह्वान किया गया था । जिसके तहत बृक्षारोपण अभियान चलाया गया। मौके पे एएसपी अभियान श्री अमृतेश ने बताया कि सीआरपीएफ की ये अनोखी पहल है जिसे भविष्य में बढ़ाने को जरूरत है। जो पर्यावरण एवं हरियाली को बनाए रखने के लिए जरूरी है। इस से प्रकृति में संतुलन बना रहेगा जो किसी भी प्राणी के लिए जीवनदायनी है।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed