सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
वरीय अधिवक्ता विजय कुमार तिवारी के आकस्मिक निधन से अधिवक्ता संघ मर्माहत। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के सभा कक्ष में 11.30 बजे एक शोक सभा बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष पांडेय रामेश्वरी प्रसाद ने किया और सभा का संचालन सचिव प्रेम कुमार सिंह ने किया। सचिव ने उनकी ब्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया की विजय तिवारी जी ने 1993 से अधिवक्ता के रूप में कार्यरत थे।तीन भाइयों में सबसे बड़े विजय जी थे।परिवार के सारे लोग अच्छे पदों पर कार्यरत है। तिवारी जी के दो पुत्र रजनीश तिवारी जो फ़िनलैंड में किसी मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर है,दूसरे पुत्र दिल्ली में इंजीनियर है।दो पुत्रियां रिंकी ओर पिंकी जिसकी शादी हो चुकी है। स्वर्गीय विजय तिवारी जी के सहयोगी वरीय अधिवक्ता और चचेरे भाई रजनी रंजन त्रिवेदी ने बताया कि तिवारी जी लगभग एक माह से बीमार चल रहे थे। 4 जून को उनकी तबियत खराब हुई 6 जून को परिजनों ने वाराणसी में उनका इलाज कराया,जहाँ उन्हें पेस मेकर लगाया गया लेकिन 4 घंटे के अंदर वे कोमा में चले गए।तबियत बिगड़ने पर परिवार वाले उन्हें पारस हॉस्पिटल ,पटना ले गए जहाँ इलाज के दौरान बुधवार की शाम 6 बजे उनकी मृतयु हो गई ओर उनका अंतिम संस्कार पतन में ही कर दिया गया। वरीय अधिवक्ता सुभाषकर पांडे, ने उनके निधन को जिला विधिज्ञ की एक अपूर्णीय क्षति बताया। उनके निधन पर सदस्यों ने उनके व्यक्तित्व एवम कृतत्व पर प्रकाश डाला ओर अपने आप को न्यायलिय कार्यो से अलग रखा।इस अवसर पर सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति का ईश्वर से प्रार्थना किया। इस अवसर पर वरीय अदिवक्ता मनोज कुमार सिंह,सुनील दत्त शुक्ला, शिवनाथ सिंह, अरविंद त्रिपाठी,चंद्रशेखर सिंह, लोक अभियोजक जयप्रकाश कुशवाहा ,प्रेमचंद महाराज, राजू कुमार मिश्रा, बृजेश दुबे, जय नाथ सिंह कुमार रजनीश, उपेंद्र सिंह, प्रकाश मिश्रा ,संघ सदस्य राजकुमारी रीना, मो कलीमुल्लाह,गणेश राम ,अजय कुमार सिन्हा, अधिवक्ता संघ के पूर्व सचिव राजीव रंजन राजू समेत सैकड़ो अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed