आखिर बेगूसराय में क्या हुआ कि थाने में बंद हुई हनुमान जी की मूर्ति
Unlock होते ही बिहार में भक्तों ने की एेसी करतूत, भगवान हनुमान पहुंच गए थाने, जानिए
बेगूसराय। देश में सोमवार को लॉकडाउन के अनलॉक होते ही सबसे पहले मुसीबत भगवान हनुमानजी पर आयी है। सोमवार को पूजा स्थल पर विवाद होने के बाद भगवान हनुमान जी की मूर्ति को थाने में लाकर रखा गया है। लॉकडाउन खत्म होते ही भगवान के भक्तो की करतूत की वजह से मूर्ति अभी थाने में ही पड़ी हुई है।
अनलॉक में पूजा-पाठ के लिए मिली छूट के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ जो इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक जा पहुंचा। स्थानीय स्तर पर विवाद को बढ़ता देख घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिसके बाद फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेघड़ा थाना की गौरा- 2 पंचायत के मरसैती गांव में भगवान हनुमान की मूर्ति सड़क किनारे स्थानीय वार्ड सदस्य के पति कामो महतो ने सरकारी भूमि पर स्थापित कर दी, लेकिन उक्त स्थल के पीछे निजी आवासीय भवन बना हुआ है। इससे वहां रह रहे लोगों ने वहां पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापना करने का विरोध किया। विवाद बढ़ने पर सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद तेघड़ा अनुमंडलाधिकारी डॉ. निशांत के निर्देश पर दंडाधिकारी को तैनात कर दिया गया। दंडाधिकारी के निर्देशन में भगवान हनुमान की उक्त मूर्ति को उक्त स्थल से उठाकर सोमवार को तेघड़ा थाना पहुंचा दी गई।
आरोप है कि स्थानीय वार्ड सदस्य के पति कामो महतो द्वारा सड़क किनारे जानबूझकर विवाद उत्पन्न करने के लिए हनुमान जी की मूर्ति बैठा दी गई जबकि सड़क किनारे के सरकारी जमीन के बाद प्राइवेट जमीन पर घर बनाकर एक व्यक्ति रह रहा था।
हनुमान जी की मूर्ति बैठाने के बाद पहले तो घरवालों ने विरोध किया उसके बाद गांव वालों ने विरोध शुरू कर दिया तथा लोगों ने हनुमान जी की मूर्ति वहां से हटाकर सड़क पर रख दिया जिसके बाद गांव में तनाव उत्पन्न हो गया।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed